ओमिक्रॉन संक्रमितों की संख्या 800 पार, दिल्ली में सबसे ज्यादा 238 मामले; डेली कोविड केस में 44% का उछाल

भारत में ओमिक्रॉन संक्रमितों की संख्या बढ़कर 804 हो गई है। दिल्ली में ओमिक्रॉन के 238 केस मिले हैं जो कि देश के किसी भी राज्य से सबसे ज्यादा है। 167 मामलों के साथ महाराष्ट्र दूसरे नंबर पर है।

वहीं, देश में बीते दिन कोरोना के 9,195 केस मिले। सोमवार की तुलना में यह आंकड़ा 44% ज्यादा है। एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 77,002 हो गई है। मंगलवार को 302 मरीजों की मौत हुई जिससे मरने वालों की कुल संख्या 4.80 लाख से ज्यादा हो गई। देश में अब तक 3.48 करोड़ से अधिक कोरोना केस मिल चुके हैं।

दिल्ली में कोविड पॉजिटिविटी रेट 1% के करीब
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने बताया कि राजधानी में कल कोविड के 496 मामले आए थे, अब पॉजिटिविटी रेट 1% के पास है। अभी तक जितने भी मामले आए हैं उनमें बाहर से आने वाले लोगों में ओमिक्रॉन ज्यादा हुआ है और उनके संपर्क में आने वाले लोग संक्रमित हुए हैं। डेल्टा के मुकाबले ओमिक्रॉन का असर कम है।

उन्होंने बताया कि ओमिक्रॉन के कारण कोरोना केस में बढ़ोतरी हुई। हम दिल्ली में रोजाना 3 लाख लोगों को वैक्सीन लगाने के लिए तैयार हैं। DDMA की बैठक में आगे के फैसले लिए जाएंगे। जिन वैक्सीनेशन सेंटर में अबतक वैक्सीन दी गई है उन्हीं सेंटर में बच्चों को वैक्सीन दी जाएगी।

PM मोदी ने आज मंत्रिपरिषद की बैठक बुलाई

कोरोना के ओमिक्रॉन वैरिएंट के बढ़ते मामलों के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज मंत्रिपरिषद की बैठक करेंगे। रिपोर्ट के मुताबिक, बैठक शाम 4 बजे शुरू होने की उम्मीद है। बताया जा रहा है कि मीटिंग में सभी केंद्रीय मंत्री शामिल होंगे। इस दौरान उत्तर प्रदेश और पंजाब के अलावा दूसरे राज्यों में अगले साल होने वाले चुनाव पर भी चर्चा हो सकती है।

दिल्ली में पब्लिक ट्रांसपोर्ट को 50% कैपेसिटी के साथ चलाने का फैसला

राजधानी दिल्ली में कोरोना केस बढ़ने के बाद सरकार ने पब्लिक ट्रांसपोर्ट को 50% कैपेसिटी के साथ चलाने का फैसला लिया है। संक्रमण रोकने के इस फैसले के बाद मेट्रो स्टेशन और बस स्टॉप के बाहर लोगों की लंबी लाइन देखी गई।

वहीं, लक्ष्मी नगर मेट्रो स्टेशन के बाहर खड़े एक युवक ने कहा, ‘मैं यहां एक घंटे से रुका हुआ हूं। मेट्रो स्टेशन के बाहर इतनी लंबी लाइनें हैं कि मुझे समझ नहीं आ रहा है कि मैं अंदर कैसे जाऊं। मुझे लाइन में ही घंटों लग जाएंगे।’

महाराष्ट्र विधानसभा का विंटर सेशन, 5 दिन में 50 कोरोना केस मिले
महाराष्ट्र विधानसभा के 5 दिनों के विंटर सेशन के दौरान 50 कोरोना केस दर्ज किए गए हैं। सेशन के दौरान 2 मंत्रियों समेत कई नेता कोरोना पॉजिटिव पाए गए। इनमें विधायक, विधानसभा के कर्मचारी, पुलिसकर्मी और पत्रकार शामिल हैं। दोनों संक्रमित मंत्रियों में स्कूली शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड और के.सी.पडावी शामिल हैं। BJP विधायक समीर मेघे को भी कोरोना हुआ है।

वहीं, मंगलवार को राज्य में 2,172 नए कोरोना मामलों की पुष्टि हुई है और 22 लोगों की मौत हुई है। राज्य में कोरोना से होने वाली मौत की दर 2.12% है।

error: Content is protected !!