ईद के दिन मुंबई हमले के मास्टरमाइंड का करीबी ढेर,मारा गया आतंकी हाफिज सईद का फाइनेंसर अब्दुल

Pakistan: पाकिस्तान के कराची (Karachi) में मुंबई हमले के मास्टरमाइंड आतंकी हाफिज सईद (Hafiz Saeed) के करीबी की गोलीमार हत्या कर दी गई. अज्ञात हमलावरों ने अब्दुल रहमान पर ताबड़तोड़ फायरिंग की, जिसमें उसकी जान चली गई. जानकारी के मुताबिक, कारी अब्दुल रहमान कराची में लश्कर-ए-तैयबा के लिए फंड की उगाही करता था. कराची के फंड कलेक्टर पूरे इलाके से फंड लाकर उसके पास जमा करते थे, जिसके बाद वो हाफिज सईद तक फंड पहुंचाता था.

कारी अब्दुल रहमान अहल-ए-सुन्नत वाल जमात का स्थानीय नेता था. हाफिज सईद के करीबी पर ये हमला उस समय हुआ, जब वो अपने पिता और अन्य लोगों के साथ था. इस हमले में उसके पिता समेत तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. हालांकि हमले में अब्दुल रहमान की मौके पर ही मौत हो गई.

गौरतलब है कि पिछले कुछ सालों से आतंकवाद का आका पाकिस्तान बहुत परेशान है. एक ओर बलूचिस्‍तान में बीएलए यानी बलूचिस्‍तान लि‍ब्रेशन आर्मी और तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्‍तान के विद्रोही लगातार पाकिस्‍तानी सेना को निशाना बना रहे हैं. वहीं, शाहबाज शरीफ के देश में भारत में आतंकी घटनाओं में शामिल दहशतगर्दों को अज्ञात लोग एक-एक कर ठिकाने लगा रहे हैं. जिस व्‍यक्ति ने हाफिज सईद के करीबी को निशाना बनाया, उसे ना तो किसी ने देखा और ना ही कोई पहचानता है.

सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई घटना

हमले की सीसीटीवी कैमरे की जो तस्‍वीर सामने आ रही है, उसमें देखा जा सकता है कि दुकान में मौजूद अब्‍दुल रहमान से एक शख्‍स सामाना खरीदने आया. फिर उसपर गोली चलाने के बाद मौके से फरार हो गया. आतंकी हाफिज सईद के करीबी अब्‍दुल रहमान को नजदीकी अस्‍पताल में ले जाया गया, जहां डॉक्‍टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

आपको बता दें कि, अज्ञात बंदूकधारी ने पिछले दिनों फैजल नदीम ऊर्फ अबु कताल सिंधी को मार गिरया था. दावा किया जाता है कि अबु कताल आतंकी हाफिज सईद का भतीजा है.  नकाबपोश अज्ञात बंदूकधारियों ने झेलम जिले में शनिवार रात 8 बजे उसकी गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गई.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!