शिवनाथ उफान पर, नदी किनारे बसे गांवों में अलर्ट जारी…

राजनांदगांव। 4 दिनों से हो रही मूसलाधार बारिश शिवनाथ उफान पर है। मानसून की पहली तेज बारिश से शिवनाथ की धार तेज हो गई है। शिवनाथ के अलावा अन्य सहायक नदियों की रफ्तार भी बढ़ी है। सिलिसलेवार तेज बारिश से तटीय इलाकों में बाढ़ का खतरा भी बढ़ा है। खेतों में किसानों के लिए बुआई के बाद अब तक हुई बारिश फायदेमंद साबित होगी। रविवार से रूक-रूककर व झमाझम बारिश के चलते जिले समेत शहरी इलाकों में लोगों की दिनचर्या भी प्रभावित हुई। वहीं शहरी क्षेत्र के निचली बस्तियों में लोगों को नालियों का गंदा पानी घरों व रास्तों में आने से बदबू और गंदगी से परेशान होना पड़ा। इसके अलावा जिला अस्पताल, तहसील कार्यालय समेत अन्य स्थानों में बारिश पानी का भराव हो गया था।

इधर रविवार से शुरू हुए बरसात के कारण शिवनाथ का जलस्तर तेज हो गया है। पुराना पुल और नया एनीकट भी नदी के जलस्तर बढऩे से डूब गया है। नदी का जलस्तर बढऩे से नदी किनारे के गांवों में अलर्ट जारी कर दिया गया है। प्रशासन ने संबंधित अधिकारियों को अलर्ट रहने के निर्देश दिए गए हैं। इधर लगातार खेतों में बरसाती पानी का भराव होने से किसान खेती कार्य में तेजी ला रहे हैं। वहीं स्कूलों के मैदानों में पानी का भराव होने से स्कूली बच्चों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं मंगलवार को तहसील कार्यालय, अस्पताल और अन्य स्थानों में बारिश के लगातार जारी रहने से पानी का भराव हो गया था।

error: Content is protected !!