राजनांदगांव(दैनिक पहुना)। शरद पुर्णिमा के अवसर पर गुंडरदेही ब्लाक के ग्राम अचौद मे नवीन युवा मित्र समिति एवं समस्त ग्रामवासी के संयुक्त तत्वाधान मे छत्तीसगढ़ के मशहूर पंडवानी गायिका एवं पद्मभूषण,पद्मविभूषण,पद्मश्री डॉ श्रीमती तिजन बाई का सम्मान किया जाएगा इसके साथ साथ गाँव के वृद्धजन माताओं का भी सम्मान किया जाएगा एवं दिया के अंजोर फागगीत लोककला पेंड्री(गुंडरदेही) का भी आयोजन शाम 5.00 बजे किया जावेगा| नवीन युवा मित्र समिति के सदस्य भोला राम साहू ने बताया की प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी हमारे ग्राम अचौद मे शरद पुर्णिमा के पावन अवसर पर भव्य डी जे डांस का प्रतियोगिता रात 7.00 बजे से रखे है जिसके साथ साथ गाँव के सभी वृद्ध माताओं का सम्मान समारोह रखा गया है इस कार्यक्रम मे उद्घोषक के रूप मे आवाज के जादूगर कहे जाने वाले विष्णु अग्रवाल महमरा मंच का संचालन करेंगे इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप मे श्रीमती सुचित्रा हेमंत साहू अध्यक्ष जनपद पंचायत गुंडरदेही पुष्पेंद्र चंद्राकर सदस्य जिला पंचायत बालोद दीपक साहू सदस्य जनपद पंचायत गुंडरदेही श्रीमती उत्तरा चंद्राकर सरपंच ग्राम पंचायत अचौद रामेश्वर चंद्राकर सरपंच ग्राम पंचायत मासूल हेमंत यदु उपसरपंच ग्राम पंचायत अचौद प्राण साहू अध्यक्ष ग्राम विकास समिति अचौद बुधारू राम साहू सेवानिवृत्त लिपिक ग्राम अचौद उपस्थित रहेंगे |