रायपुर. जगदलपुर के मालगांव स्थित छुई खदान में हुए हादसे को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दुख जताया है. सीएम ने मृतक मजदूरों के परिजनों को 4 लाख रुपये सहायता राशि देने की घोषणा की है. सीएम ने घायलों को बेहतर इलाज उपलब्ध कराने के लिए जिला प्रशासन को निर्देश दिया है.
मैं मृतक मजदूरों के परिजनों को 4 लाख रुपए की सहायता राशि की घोषणा करता हूँ।
जिला प्रशासन को घायलों का बेहतर उपचार कराने के निर्देश दिए गये हैं। https://t.co/0dgCLhOzco
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) December 2, 2022
बता दें कि जगदलपुर से करीब 10 किलोमीटर दूर मालगांव में स्थित छुई खदान धंसने से कुल 6 मजदूरों की मौत हो गई है. जिसमें 5 महिला और एक पुरुष शामिल हैं. वहीं 3 लोग घायल भी हैं. इसमें 2 महिला और एक 13 साल की बच्ची शामिल है. फिलहाल घायलों का मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है.