राजनांदगांव। जिलाधीश तारन प्रकाश सिन्हा एवं नगर निगम आयुक्त डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी आज प्रातः भगवान महावीर वृद्धा आश्रम जाकर नव वर्ष के शुभ अवसर पर वृद्धजनों को फल मिष्ठान व खाद सामग्री वितरण कर पुष्प गुच्छ व गमला भेटकर उनसे आशीर्वाद लिये। इसी कडी में आयुक्त ने निगम सीमाक्षेत्र के सभी एस.एल.आर.एम. सेन्टरों में पहुॅच स्वच्छता दीदीयों को नव वर्ष की शुभकामनाएं दी।
जिलाधीश श्री सिन्हा एवं आयुक्त डॉ. चतुर्वेदी आज नववर्ष की शुभ बेला में प्रातः भगवान महावीर वृद्धा आश्रम पहुॅचकर वृद्धजनों का कुशलक्षेम पूछ उन्हें नववर्ष की शुभकामना देते हुये उनसे आर्शीवाद लिये एवं पुष्पगुच्छ व गमला भेटकर उन्हें फल एवं मिष्ठान व खाद सामग्री वितरित किये। उन्होंने कहा कि नववर्ष आप लोगों के जीवन में खुशीया लाये एवं आप लोग स्वस्थ्य रहे और आप लोगों का आर्शीवाद हम सबकों मिलता रहे।
इसी कडी मेें आयुक्त डॉ. चतुर्वेदी निगम सीमाक्षेत्र स्थित 17 एल.एल.आर.एम. सेन्टर में रेवाडीह, पेन्ड्री, पुलिस लाईन 18 एकड़, मोतीपुर, मिलचाल, ओव्हर ब्रिज के नीचे, भरकापारा, इंदिरा नगर, सागर पारा, राजीव नगर, जमातपारा व पुष्पवाटिका के एस.एल.आर.एम. सेन्टर में जाकर स्वीच्छता दीदीयों से रूबरू होकर उन्हें नववर्ष की बधाई देकर गमला भेट किये। उन्होंने कहा कि इस नववर्ष में आपके एवं आपके परिवार मेें सुख, समृद्धि व खूशीया आये, आप लोगों के सहयोग से डोर टू डोर कचरा संग्रहण कर उन्हें पृथक किया जाता है जिससे हमारा शहर स्वच्छ व सुंदर शहर की ओर अग्रसर हो रहा है।