पवन डागा व नीलू शर्मा की संयुक्त पत्रकार वार्ता
राजनांदगांव। 18 फरवरी शनिवार को महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर उज्जैन की तर्ज पर महाकाल की पगड़ी सवारी यात्रा राजनांदगांव में भी निकलेगी। इस यात्रा में छत्तीसगढ़ी संस्कृति के अनुरूप जीवंत झांकियां बाजे गाजे के साथ निकलेंगी। शोभायात्रा का विशेष स्वागत सत्कार करीब पंद्रह स्थानों पर होगा। उक्त जानकारी बीते कल दोपहर प्रेसक्लब भवन में आयोजित पत्रकार वार्ता में देते हुए शिवभक्त उद्योगपति पवन डागा और युवा नेता नीलू शर्मा साथ ही प्रखर श्रीवास्तव आदि ने बताया कि समीपस्थ ग्राम सिंघोला में पोहा मिल स्थित बाबा चंद्रमौलेश्वर शिव मंदिर की महाकाल सेना स्थापना के तीसरे वर्ष भी महाशिवरात्रि पर विशेष आयोजन करने जा रही है। सिंघोला में नर्मदे शिवलिंग राजेश्वर महाकाल की स्थापना जब से हुई है तब से वहां प्रतिवर्ष उज्जैन की तर्ज पर पूजा,भक्ति आराधना की जाती रही है। इस वर्ष के आयोजन में फोकस छत्तीसगढ़ी संस्कृति के अनुसार शिवभक्ति पर शोभा झांकी निकलेगी। पगड़ी सवारी यात्रा में रथ पर शिव-पार्वती विराजमान होंगे। ब्रह्मा,विष्णु,महेश एक साथ दर्शन देंगे। प्रथम पूज्य गणेश जी भी होंगे। बताया गया कि महाकाल की शोभायात्रा 18 फरवरी को अपराह्न 3 बजे नंदई से निकलकर शहर के प्रमुख मार्गों का भ्रमण करते हुए वापस नंदई फिर सिंघोला पहुंचेगी।