Rahul Gandhi On New Delhi Raiway Station Stampede: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़ में 18 लोगों की मौत पर कांग्रेस सांसद और लोकसभा नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने दुख जताया है। कांग्रेस सांसद ने इसे रेलवे की नाकामी करार दते हुए कहा कि प्रयागराज जा रहे श्रद्धालुओं की बड़ी संख्या को देखते हुए स्टेशन पर बेहतर इंतजाम किए जाने चाहिए थे। बेहतर इंतजाम नहीं होने के कारण ये हादसा हुआ है।
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़ पर लोकसभा नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने दुख जातते हुए सोशल मीडिया एक्स पर लिखा कि- नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ से कई लोगों की मृत्यु हो जाने का समाचार अत्यंत पीड़ादायक है। स्टेशन से आ रहे वीडियो बेहद हृदयविदारक है। नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई मौतों के मामले में नरेंद्र मोदी सरकार द्वारा सच्चाई छिपाने की कोशिश बेहद शर्मनाक व निंदनीय है
रायबरेली सांसद ने आगे लिखा कि- हमारी मांग है कि मृतकों व घायलों की संख्या जल्द से जल्द घोषित की जाए व गुमशुदा लोगों की पहचान भी सुनिश्चित की जाए। पीड़ितों के परिजनों को हमारी गहरी संवेदनाएं। घायलों को तत्काल इलाज हेतु स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराई जाए।
वहीं कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने भी इस हादसे पर दुख जताया हैष उन्होंने कहा कि नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई मौतों के मामले में मोदी सरकार द्वारा सच्चाई छिपाने की कोशिश बेहद शर्मनाक और निंदनीय है।
खड़गे ने लिखा, ‘नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ से कई लोगों की मृत्यु हो जाने का समाचार अत्यंत पीड़ादायक है। स्टेशन से आ रहे वीडियो बेहद हृदयविदारक है। हमारी मांग है कि मृतकों व घायलों की संख्या जल्द से जल्द घोषित की जाए व गुमशुदा लोगों की पहचान भी सुनिश्चित की जाए। पीड़ितों के परिजनों को हमारी गहरी संवेदनाएं. घायलों को तत्काल इलाज हेतु स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराई जाए।
अरविंद केजरीवाल ने नई दिल्ली भगदड़ पर जताया दुख
दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने शनिवार (15 फरवरी 2025) की रात नई दिल्ली रेलवे स्टेशन हादसे पर गंभीर चिंता जाहिर की है। उन्होंने एक्स पर कहा कि नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुए हादसे में महाकुंभ जा रहे श्रद्धालुओं की दर्दनाक मौत बेहद दुखद एवं पीड़ादायक है।
आप के राष्ट्रीय संयोजक ने एक्स पर लिखा कि- नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुए हादसे में महाकुंभ जा रहे श्रद्धालुओं की दर्दनाक मौत बेहद दुखद एवं पीड़ादायक है। ईश्वर उनकी आत्माओं को शांति प्रदान करें। हादसे में जिन परिवारों ने अपनों को खोया उन सभी के प्रति मेरी संवेदनाएँ हैं।
आतिशी ने हर संभव मदद का दिया भरोसा
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ की घटना के बाद आम आदमी पार्टी (AAP) के विधायकों ने रातभर पीड़ितों की मदद की। कार्यवाहक मुख्यमंत्री आतिशी ने एलएनजेपी अस्पताल पहुंचकर घायलों से मुलाकात की। अस्पताल के डॉक्टरों से इलाज की जानकारी ली। उन्होंने कहा, “मृतकों के परिजनों को हरसंभव मदद दी जाएगी. पीड़ित परिवारों की मदद के लिए हमारे दो विधायक अस्पताल में ही मौजूद हैं। इस हादसे में जिन परिवारों ने अपनों को खोया, उनके प्रति मेरी संवेदनाएं हैं. ईश्वर सभी को यह दुख सहने की शक्ति दें।