एक दिवसीय बिहान मेला का आयोजन 8 को

राजनांदगांव। कलेक्टर डोमन सिंह के मार्गदर्शन में छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन अंतर्गत ओएसएफ परियोजना के तहत 8 फरवरी को सुबह 10 बजे से सर्वेश्वरदास हायर सेकेण्डरी स्कूल  मैदान में जिला स्तरीय एक दिवसीय बिहान मेला सह क्षमता विकास कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। एक दिवसीय जिला स्तरीय बिहान मेला में  विकासखंड अंतर्गत स्वसहायता समूह के 70 स्टॉल तथा डोंगरगांव, छुरिया एवं डोंगरगढ़ विकासखंड के 10-10 स्टॉल कुल 100 स्टॉल लगाए जाएंगे। जिसमें स्वसहायता समूह द्वारा उत्पादित सामग्री का विक्रय सह प्रदर्शनी किया जाएगा। साथ ही विभिन्न मशीनरी के माध्यम से उत्पादों एवं खाद्य पदार्थों के निर्माण व विक्रय का प्रदर्शन किया जाएगा। स्वसहायता समूह की सदस्य आपने अनुभव भी साझा करेंगी। कार्यक्रम में उत्पादों की पैकेजिंग व ब्रांडिंग एवं गुणवत्ता बढ़ाने के लिए विशेषज्ञों द्वारा प्रशिक्षण सह मार्गदर्शन दिया जाएगा। खादी ग्राम उद्योग, जिला उद्योग एवं व्यापार, जिला अंत्यावसायी निगम, हथकरघा विभाग, लीड बैंक ऑफिसर आरसेटी, बैंक ऑफ बड़ौदा, कृषि विज्ञान केन्द्र, उद्यानिकी विभाग, पशु चिकित्सा विभाग, कृषि विभाग, रेशम पालन विभाग सहित विभिन्न विभागों द्वारा प्रदर्शनी लगाई जाएगी तथा शासन की जनकल्याणकारी योजना से संबंधित पाम्पलेट वितरण, वीडियो एवं संवाद द्वारा उपस्थित सभी प्रतिभागियों को सफल उद्यमी बनने के लिए आवश्यक जानकारी एवं विभागीय सब्सिडी योजनाओं की जानकारी व मार्गदर्शन दिया जाएगा।

error: Content is protected !!