एक दिवसीय पर्यावरण कार्यशाला संपन्न,सैकड़ो की संख्या में पर्यावरण प्रेमी रहे उपस्थित

राजनांदगांव (दैनिक पहुना )। पर्यावरण संरक्षण गतिविधि के एक दिवसीय पर्यावरण कार्यशाला आयोजित की गई पर्यावरण संरक्षण गतिविधि के जिला एनजीओ प्रमुख सौरभ खंडेलवाल एवं जिला सहसंयोजक सूरज गुप्ता व नगर एनजीओ प्रमुख विनय साहू  ने बताया कि पर्यावरण संरक्षण गतिविधि के जिला संयोजक मयंक शर्मा के कुशल नेतृत्व में एवं शहर संयोजक निकुंज सिंघल की कर्तव्य परायणता लगन व, नगर नारी शक्ति प्रमुख मौसमी शर्मा की कार्य कुशलता व नगर संयोजक राजकुमार चौरसिया पानी आयाम प्रमुख की अतिथियों द्वारा सहर्ष सरहाना की गई कार्यक्रम स्थल को पेड़ पौधे की हरियाली से युक्त एवं ईकोब्रिक्स की बोतलों से सुंदर सजाया गया प्रातः 10:30 बजे औषधि युक्त पौधे का पूजन करते हुए नगर कचरा प्रबंधन प्रमुख राकेश साहू द्वारा शुमधुर गीत की प्रस्तुति के साथ एक दिवसीय पर्यावरण कार्यशाला प्रारंभ हुई।

कार्यशाला का उद्देश्य जल जंगल जमीन पेड़ पानी पॉलिथीन, ईकोब्रिक्स पर पर्यावरण संरक्षण के विभिन्न आयामो पर रहा मुख्य अतिथि जल आयाम के मुख्य वक्ता अनुज नॉर्दर्न दुर्ग द्वारा अपने उद्बोधन से उपस्थित पर्यावरण प्रेमी जनों में एक नई क्रांति का संचार पर्यावरण सजगता के प्रति किया जल संचय के विषय में उन्होंने अनेक वृतांत बताएं और आगे कहा की वृक्षों के संरक्षण में सर्वप्रथम बलिदान देने वाली अमृता देवी के बलिदान को याद करते हुए उपस्थित जन भाव विभोर हो गए जैव विविधता पर कमला कॉलेज के प्राचार्य ओंकार लाल श्रीवास्तव ने कहा कि प्रकृति ने हमें बहुत कुछ दिया है प्रकृति के बिना मनुष्य जीवन की कल्पना असंभव है उन्होंने विभिन्न प्रजातियों के पेड़ पौधों की उपयोगिता के बारे में बताया पर्यावरण संरक्षण गतिविधि के संरक्षक पूर्व सांसद प्रदीप गांधी ने अपने उद्बोधन में कहा की हमने विभिन्न गांव में ग्रामीण जनों की सहभागिता से अनेक तालाबों का संरक्षण किया पर्यावरण प्रेम एकता और संकल्प सिद्धि से पर्यावरण को सहेज कर उसकी सुंदरता को बढ़ावा देना होगा।

वक्ताओं में पर्यावरण विभाग प्रमुख मनोहर लालचंदेल ने कहा कि जल जंगल जमीन पॉलिथीन पर एक दिवसीय विस्तृत कार्यशाला में आप सभी श्रोताओं की भूमिका पर्यावरण संरक्षण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी विशेष अतिथि नगर के एस एल आर केंद्र प्रमुख प्रेमा सोनकर दीदी ने अपनी स्वच्छता मित्र दीदियों की कचरा संग्रहण के प्रति सजगता और उनकी कर्तव्य परायणता को नमन करते हुए संस्कारधानी नगरवासियों से विशेष सहयोग का निवेदन किया साथ ही प्लास्टिक मुक्त अभियान के तहत कैलाश धाम महिला शक्ति समिति शांति नगर की दीदीयो के बर्तन बैंक के समूह को विशेष अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया था उपस्थित सभी अतिथियों का सम्मान प्रतीक चिन्ह मोमेंटो भेंट कर पर्यावरण संरक्षण गतिविधि के आयोजको द्वारा किया गया संस्कारधानी नगर नरेंद्र कोटडिया , राकेश ईदूभूषण ठाकुर, हरीश गांधी , पंकज गुप्ता ,संध्या सिंघल, किरण अग्रवाल, अंशिता सिंघल , एवं नगर के अन्य गणमान्य नागरिक प्रेरणादायक पहल प्रतियोगिताओं का शुल्क किसी भी पेड़ पौधे का एक बीज देना होगा को अतिथियों ने सरहानीय कहा दोनों प्रतियोगिताओं में बहुतायात में प्रतिभागी सम्मिलित हुए पर्यावरण मित्र जनसमूह द्वारा पर्यावरण रक्षक मित्र बनकर पर्यावरण को बचाने का सामूहिक संकल्प के साथ पर्यावरण पर एक दिवसीय कार्यशाला सनसिटी में संपन्न हुआ।

error: Content is protected !!