दिग्विजय महाविद्यालय में उद्यमिता विकास पर एक दिवसीय व्याख्यान संपन्न

राजनांदगांव। आज  प्राणी शास्त्री विभाग में रोजगार एवं मार्गदर्शन प्रकोष्ठ के तत्वाधान में एक दिवसीय उद्यमिता विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत एक‌ दिवसीय व्याख्यान का आयोजन किया गया किया गया। इस व्याख्यान में एमएसएमई के अधिकारी जी के मोहंती और  सुधीर विशेष रूप से आमंत्रित थे उदघाटन अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर के एल टांडेकर ने छात्रों को बताया कि वह इस प्रकार के स्किल्ड आधारित व्याख्यान , वर्कशॉप और कॉन्फ्रेंस होती है उसे उसमें जरूर शामिल हो ताकि भविष्य में सामान्य ग्रेजुएशन डिग्री के साथ-साथ उनके साथ एक किसी तकनीकी विषय पर जानकारी की डिग्री भी साथ में रहे ताकि तकनीकी संस्थानों या किसी अन्य दूसरे संस्थानों में रोजगार के अवसर प्राप्त करने में कोई कठिनाई ना हो कोई भी काम छोटा बड़ा नहीं होता हर काम का अपना-अपना महत्व होता है.  इस बात को छात्र विशेष रूप से ध्यान रखें इसी अवसर पर जी के मोहंती अधिकारी एमएसएमई मिनिस्टर ऑफ़ स्माल एंड माइक्रो  मीडिया एंटरप्राइजेज ने ने अपने संस्थान के द्वारा आयोजित और प्रायोजित किए जाने वाले विभिन्न प्रकार के तकनीकी कोर्सेज जैसे डाई, मशीन और कंप्यूटर सॉफ्टवेयर जैसे रोजगार मूलक प्रशिक्षण कोर्स उपलब्ध है के बारे में विस्तार से जानकारी दें इसी क्रम में उनके साथ आए हुए अधिकारी सुधीर ने भी कई तकनीकी कोर्सेज के बारे में जानकारी दी उन्होंने बताया कि कई कोर्सेज जो तकनीकी अध्ययन से संबंधित है उनके लिए किसी प्रकार की फीस नहीं है छात्र बिना मुफ्त में प्रशिक्षण हासिल कर सकते हैं कुछ पैड प्रशिक्षण भी थे जिनके बारे में सुधीर जी ने विस्तार से जानकारी दी और उन्हें बताया कि एस सी, एसटी वर्ग के छात्रों के लिए इस संस्थान के द्वारा आयोजित की जाने वाले प्रशिक्षण कार्यक्रम जो है वह पूर्णता निशुल्क है छात्र-छात्राओं ने काफी उत्साह के साथ एक दिवसीय व्याख्या ने भाग लिया और इस प्रकार के जो व्याख्यान महाविद्यालय के रोजगार और मार्गदर्शन प्रकोष्ठ के द्वारा आयोजित किए जाते हैं उसकी प्रशंसा की और उन्होंने कहा कि भविष्य में भी इस प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किए जाते रहने चाहिए ताकि छात्रों को रोजगार की संभावनाएं बनी रहे और छात्रों को भविष्य में रोजगार के काफी अवसर प्राप्त हो सके.

error: Content is protected !!