राजनांदगांव। 29 मार्च को डोंगरगढ़ पुलिस को ग्राम करवारी लतमर्रा जाने वाली कच्ची रास्ते में स्थित रोहित नेताम उर्फ सोनू का फार्म हाउस में भारी मात्रा में मध्प्रदेश की शराब अवैध रूप से डंप कर रखा है एवं उसी शराब को शीशी मंे डालकर छ0ग0 का लेबल व सील लगाकर पौवे के रूप में अवैध रूप से विक्रय करने की नियत से अपने फार्म हाउस में डंप कर रखा है कि सूचना पर कार्यवाही करते हुये। फार्म हाउस से कुल 432 पेटी शराब कीमती 27,32670/-रू एवं घटना स्थल में स्थित मकान के अंदर बने तल घर से भारी मात्रा में खाली शीशी, गोवा व्हीस्की का स्टीकर, होलोग्राम का बण्डल एवं अन्य सामाग्री को जप्त किया गया था। घटना की गंभीरता को देखते हुये वरिष्ठ अधिकारी पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग द्वारा प्रकरण के आरोपी के पता तलाश हेतु एक विशेष टीम का गठित कर आरोपी पता तलाश हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया जिस पर गठित विशेष टीम द्वाराअति0पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा एवं एसडीओपी महोदय डोंगरगढ़ आशीष कुंजाम के दिशा-निर्देश पर कार्य करते हुयें आरोपी पता तलास हेतु टीम रवाना हुवा था करवारी फार्म हाऊस शाराब मामले में दिल्ली का शराब कैप ढ़क्कन निर्माता सप्लायर फैक्ट्री मालिक आरोपी विक्रम आहूजा उर्फ विक्की पिता पूरन चंद आहूजा उम्र 50 वर्श निवासी फ्लैट नम्बर 1 माया अपार्टमेंट विकासपुरी दिल्ली 18 को गिरफ्तार किया गया जो पुर्व मे गिरफ्तार आरोपी चंदन ममतानी को छत्तीसगढ़ मे बिकने वाली षराब की षीषी का ढक्कन 60 हजार नग सप्लाई कर बिना परचेस आर्डर के अवैध रूप से बेचा है। प्रति ढ़क्कन 30-40 पैसें मुनाफा पर बेचता था। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेंजा जा रहा है।