मर्यादा पुरूषोतम श्री राम के जीवन का अनुसरण करना चाहिए – कुलबीर

 खुटेरी में आयोजित दो दिवसीय मानस सम्मेलन संपन्न

राजनांदगांव। जय मां काली एवं नवदीप मानस परिवार द्वारा राजनांदगांव विधानसभा क्षेत्र के ग्राम खुटेरी में मर्यादा पुरूषोतम रघुकुल दीपक श्रीरामचंद्र की कृपा से विगत दिनों दो दिवसीय रामायण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। मानस सम्मेलन का श्रवण करने शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष कुलबीर सिंह छाबड़ा पहुंचे।

मानस सम्मेलन में पहुंचे जिलाध्यक्ष कुलबीर सिंह छाबड़ा ने सर्वप्रथम मर्यादा पुरूषोतम श्रीरामचंद्र जी व रामदरबार के तैलचित्र पर माल्यार्पण कर क्षेत्रवासियों की खुशहाली की कामना करते हुए पूजा अर्चना की। इस अवसर पर श्री छाबड़ा ने राम नाम का रसपान कराने आए मानस मंडलियों व ग्रामवासियों को नववर्ष की बधाई देते हुए कहा कि मर्यादा पुरूषोतम श्रीरामचंद्र जी का संपूर्ण जीवन सत्य, प्रेम, त्याग, तपस्या और समर्पण से ओतप्रोत है। मर्यादा पुरूषोतम श्रीराम के जीवन का अनुसरण करना चाहिए क्योंकि रामचरित मानस के सभी पात्र अपने आप में अनुकरणीय है जिसमें भक्ति और शक्ति समाहित है। प्रभु श्रीरामचंद्र जी हमें असत्य पर सत्य की राह और अर्धम पर धर्म की जीत पर चलने की सीख देता है। श्री छाबड़ा ने मानस प्रेमी जनता को संबोधित करते हुए कहा कि जिस पावन धरा पर रामचरित मानस, श्रीराम सप्ताह का आयोजन होता वहां पर हनुमान जी महाराज विराजमान रहते है। इस तरह के धार्मिक आयोजनों से हमारे आने वाली पीढ़ी भी आधुनिकता के दौर में संस्कारवान हो ऐसी भावनाओं के साथ ऐसे आयोजन हो यही मेरी कामना है।

इस दो दिवसीय मानस गायन एवं टीका प्रतिस्पर्धा में अचंल के ख्याति प्राप्त मंडलियों द्वारा अपनी विभिन्न प्रस्तुतियों व सुमधुर गीत-संगीत से श्रोतागणों को आनंदित करते रहे। इस दौरान शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कुलबीर सिंह छाबड़ा द्वारा मंडलियों को श्रीफल व प्रमाण पत्र से सम्मानित किया। इस अवसर पर प्रमुख रूप से शहर कांग्रेस उपाध्यक्ष विकास त्रिपाठी, सरपंच श्रीमती मांगरा बंजारे, आयोजन समिति के अध्यक्ष प्रताप मेश्राम, उपाध्यक्ष सुरेश सोनकर, सचिव नंदकिशोर यादव, उस्ताद परेमेश्वर ठाकुर, उपसरपंच पिलेश्वर साहू, बालमुकूंद निषाद, सहदेव सोनक, कोमल यदु, बबला राम सोनकर, हेमंत साहू, मुरारी दाउ साहू, महेश सिन्हा, याददास निर्मलकर, कुलेश्वर निषाद, अर्जुन साहू, नारायण यादव, विक्की साहू, मोहन ठाकुर, पूनम यादव, दानी ठाकुर, प्रमोद निषाद, अरूण यादव, चंद्रेश साहू, एवन यादव, मुकेश ठाकुर सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित थे।

error: Content is protected !!