11 केवी बिजली तार की चपेट में आने से एक मजदूर की मौत, दूसरा घायल

 जांजगीर-चांपा जिले में 11 केवी बिजली तार की चपेट में आने से एक मजदूर की मौत हो गई है और एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया है. घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मर्ग कायम कर जांच में जुट गई है. यह घटना पामगढ़ थाना के चंडीपारा गांव की है.

जानकरी के अनुसार, पामगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम चंडीपारा निवासी हुकुम बाई के कच्चे मकान की छत की मरम्मत का काम दो मजदूर कर रहे थे. मकान के ऊपर से 11 किलोवोल्ट का बिजली का तार गुजरा था. वहीं खप्पर पलटने के दौरान एक मजदूर हाईटेंशन तार की चपेट में आ गया और उसे बचाने के प्रयास में दूसरा मजदूर भी झुलस गया. हादसे में अमृत लाल सिदार नामक मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई और दूसरा मजदूर भरत लाल लहरे घायल हो गया. जिसे उपचार के लिए पामगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है. फिलहाल, इस पूरे मामले में पुलिस पंचनामा कार्रवाई कर जांच में जुटी हुई है.

error: Content is protected !!