OnePlus Nord 3 5G और Nord CE 3 लॉन्च, बैटरी और कैमरा सब दमदार, जानिए क्या है कीमत ?

वनप्लस नॉर्ड सीई 3 5जी (OnePlus Nord CE 3) स्‍मार्टफोन आज भारत में लॉन्‍च हो गया है. चीनी ब्रैंड वनप्‍लस ने कंपनी के समर लॉन्च इवेंट में इस डिवाइस को पेश किया. साथ में OnePlus Nord 3 5G स्‍मार्टफोन और OnePlus Nord Buds 2R ट्रू वायरलेस ईयरबड्स को भी लॉन्‍च किया गया. Nord CE 3 में 120Hz रिफ्रेश रेट वाला 6.7 इंच का फ्लुइड AMOLED डिस्प्ले दिया गया है. यह ट्रिपल कैमरा यूनिट के साथ आता है, जिसमें मेन कैमरा 50 मेगापिक्सल का है. फोन में 5 हजार एमएएच की बैटरी है, जो 80W SUPERVOOC चार्जिंग को सपोर्ट करती है.

कंपनी ने वनप्लस नॉर्ड 3 5G को दो वेरिएंट में लॉन्च किया है. इसके 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 33,999 रुपये है जबकि 16GB रैम और 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 37,999 रुपये है. फोन को मिस्टी ग्रीन और टेम्पेस्ट ग्रे कलर में खरीदा जा सकेगा। फोन की बिक्री 15 जुलाई से शुरू होगी.

Oneplus Nord CE 3 5G price

कंपनी ने वनप्लस नॉर्ड सीई 3 5G को दो भी वेरिएंट में लॉन्च किया है. इसके 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 26,999 रुपये है जबकि 12GB रैम और 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 28,999 रुपये है. फोन अगस्त में खरीदने के लिए उपलब्ध होगा. इसे एक्वा सर्ज और ग्रे शिमर कलर में खरीदा जा सकेगा.

OnePlus Nord CE 3 5G features and specifications

OnePlus Nord CE 3 5G के स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो फोन में 120Hz रिफ्रेश रेट वाला 6.7 इंच का FHD+ AMOLED डिस्प्ले दिया गया है. डिस्प्ले की पीक ब्राइटनेस 950Nits है. वनप्लस के इस फोन में क्वालकॉम का Snapdragon 782 प्रोसेसर दिया है, जिसे लेकर कंपनी का कहना है कि ये स्मूथ गेमिंग और शानदार इमेज प्रोसेसिंग ऑफर करता है. फोन में ग्राफिक्स सपोर्ट के लिए Adreno 642L जीपीयू दिया गया है. फोन को 8GB, 12GB रैम और 128GB, 256 GB स्टोरेज ऑप्शन में उतारा गया है.

फोटोग्राफी की बात करें तो इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया है, जिसका प्राइमरी कैमरा 50MP Sony IMX890 सेंसर है. यह ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन सपोर्ट के साथ आता है. प्राइमरी कैमरा के साथ 8MP का वाइड एंगल लेंस और 2MP का मैक्रो सेंसर दिया गया है. फोन में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग लिए 16 MP का फ्रंट कैमरा मिलता है.

वनप्लस के इस फोन 5000mAh की बैटरी दी गई है. यह फोन 80W Supervooc चार्ज सपोर्ट करता है. फोन के बॉक्स में आपको चार्जर भी मिलता है. यह फोन Android 13 OS पर आधारित OxygenOS 13.1 पर रन करता है. कनेक्टिविटी फीचर्स की बात करें तो इसमें 5G SA/ NSA, डुअल 4G VoLTE, Wi-Fi 6, Bluetooth 5.3, GPS, NFC, और USB Type-C पोर्ट दिया गया है.

error: Content is protected !!