OnePlus Nord CE4 launched : वनप्लस ने भारत में अपना एक और नया स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है. इस फोन का नाम OnePlus Nord CE4 है. यह एक मिडरेंज स्मार्टफोन है, जिसे भारत में 1 अप्रैल को लॉन्च किया गया है. यह फोन OnePlus Nord CE3 का अपग्रेड वर्ज़न है, जिसने भारतीय यूज़र्स के मन में अच्छी-खासी लोकप्रियता हासिल की है. यही कारण है कि भारतीय यूज़र्स को OnePlus Nord CE4 से भी काफी अच्छी उम्मीदें हैं. आइए हम आपको इस फोन के बारे में बताते हैं.
OnePlus Nord CE4 के इस हैंडसेट को 24,999 रुपये की शुरुआती कीमत में पेश किया है. शुरुआती वेरिएंट में 8GB Ram और 128Gb इंटरनल स्टोरेज मिलती है. वहीं. दूसरा वेरिएंट 8Gb Ram और 256GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है, जिसकी कीमत 26,999 रुपये है.
मिलेगा 1,500 रुपये का बैंक डिस्काउंट
इसकी सेल 4 अप्रैल दोपहर 12 बजे से शुरू होगी. 5 अप्रैल तक खरीदने वालों को 1,500 रुपये का इंस्टैंड बैंक डिस्काउंट मिलेगा. यह डिस्काउंट चुनिंदा बैंक पर मिलेगा. यह फोन दो कलर वेरिएंट में आता है, जो Dark Chrome और Celadon Marble कलर हैं.
वनप्लस नॉर्ड CE 4 5G स्पेसिफिकेशंस
वनप्लस नॉर्ड CE 4 5G में आपको 6.7 इंच का फुल HD+ AMOLED डिस्प्ले मिलेगा. है जिसका रेजोल्यूशन 2412 x 1080 पिक्सल और रिफ्रेश रेट 120Hz तक है. इसमें 210Hz टच सैंपलिंग रेट और 2160Hz PWM डिमिंग, HDR 10+ कलर सर्टिफिकेशन और 10-बिट कलर डेप्थ का सपोर्ट भी दिया गया है.
बेहतरीन परफॉर्मेंस के लिए कंपनी ने क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7 जेन 3 SoC चिपसेट दिया है. इस मिड-रेंज फोन को 8GB तक LPDDR4x रैम और 256GB तक UFS 3.1 स्टोरेज सपोर्ट के साथ लाया गया है. कैमरे की बात करें तो इसमें डुअल रियर कैमरा मिलेगा. जो ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइज़ेशन (OIS) सपोर्ट के साथ 50MP Sony LYT600 प्राइमरी कैमरा और 8MP Sony IMX355 अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस से लैस है. इसके अलावा सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 16MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है.
Nord CE 4 5G के बैक कैमरे से 30fps पर 4K वीडियो (अल्ट्रा-स्टेडी वीडियो के लिए 60fps पर 1080p वीडियो) और फ्रंट कैमरे से 30fps पर 1080p शूट किया जा सकता है. इसे पावर देने के लिए कंपनी ने इसमें 5,500mAh की बड़ी बैटरी दी है, जो 100W SUPERVOOC फास्ट चार्जर के साथ आएगा. इसकी बैटरी को लेकर कंपनी का दावा है कि, यह 29 मिनट में 0 से 100 परसेंट चार्ज हो जाएगा. कनेक्टिविटी के लिए इसमें डुअल 5G सिम कार्ड, जीपीएस, ग्लोनास, 7 5G बैंड, ब्लूटूथ 5.4 और डुअल-बैंड वाई-फाई जैसे फीचर्स दिए गए हैं.