टेक्नोलॉजी डेस्क। OnePlus इन दिनों अपने कॉम्पैक्ट स्मार्टफोन पर काम कर रहा है। कंपनी ने ऑफिशियल Weibo हैंडल पर OnePlus 13T के लॉन्च को कन्फर्म किया है। हालांकि, फिलहाल कंपनी ने लॉन्च डेट का एलान नहीं किया है। रिपोर्ट्स की माने तो वनप्लस का यह फोन पावरफुल स्पेक्स के साथ लॉन्च किया जा सकता है। 2022 के बाद OnePlus अब टी-सीरीज का फोन लॉन्च करने जा रहा है।
OnePlus 13T हुआ कन्फर्म
वनप्लस ने Weibo में एक वीडियो पोस्ट कर अपकमिंग फोन को टीज किया है। इसमें वनप्लस ने small-screen powerhouse लिखा है।वनप्लस का यह फोन कॉम्पैक्ट डिजाइन के साथ पावरफुल परफॉर्मेंस स्पेसिफिकेशन्स ऑफर करेगा। इस वीडियो के अंत में फोन के बॉक्स पर OnePlus 13T लिखा हुआ दिखता है, जिससे इसका नाम कन्फर्म होता है।
वनप्लस के इस अपकमिंग फोन को लेकर कहा जा रहा है कि इसे चीन में इस महीने लॉन्च किया जा सकता है। इस फोन को लेकर कंपनी ने कुछ भी डिटेल शेयर नहीं की है। कंपनी के प्रेसिडेंट ने कुछ दिनों पहले ही बताया था वनप्लस छोटी स्क्रीन वाले फ्लैगशिप स्मार्टफोन पर काम कर रहा है।
OnePlus 13T के संभावित फीचर्स
अपकमिंग OnePlus 13T स्मार्टफोन को लेकर बताया जा रहा है कि इसमें स्क्वायरिश कैमरा आइलैंड मिलेगा। इसमें पिल-शेप कटआउट दिया गया है, जिसमें 50 मेगापिक्सल का कैमरा सेंसर दिया गया है। इस फोन में फ्लैट फ्रेम दिया जाएगा, जिसमें अलर्ट स्लाइडर की जगह कस्टमाइजेबल बटन दिया जा सकता है।
OnePlus 13T को लेकर रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि इसमें 6.3-इंच का डिस्प्ले मिलेगा, जिसका रेजोल्यूशन 1.5K और रिफ्रेश रेट 120Hz होगा। वनप्लस का यह फोन क्वालकॉम के Snapdrgaon 8 Elite प्रोसेसर के साथ 6,200mAh की बैटरी के साथ आएगा। यह 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करेगा।
फोटोग्राफी की बात करें तो OnePlus 13T स्मार्टफोन में 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया जा सकता है। यह ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजर (OIS) सपोर्ट मिलेगा। प्राइमरी कैमरा के साथ 50 मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस दिया जाएगा, जो 2x ऑप्टिकल जूम के साथ आएगा। अपकमिंग OnePlus 13T एंड्रॉयड 15 पर आधारित OxygenOS 15 पर रन करेगा।