आर्मी डेंटल कॉर्प्स भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन स्टार्ट, पात्रता सहित अन्य डिटेल चेक करें

जॉब डेस्क। इंडियन आर्मी में शामिल होने का सपना देख रहे मेडिकल क्षेत्र के युवाओं के लिए बड़ी खबर है। भारतीय सेना की ओर से आर्मी डेंटल कॉर्प्स शॉर्ट सर्विस कमीशन भर्ती 2025 के लिए नोटिफिकेशन जारी कर आवेदन प्रक्रिया स्टार्ट कर दी गई है। जो भी उम्मीदवार इस भर्ती के लिए पात्रता पूरी करते हैं वे ऑनलाइन माध्यम से ऑफिशियल वेबसाइट join.afms.gov.in पर जाकर फॉर्म भर सकते हैं। ऑनलाइन फॉर्म भरने की लास्ट डेट 17 सितंबर 2025 निर्धारित की गई है।

आवेदन से पहले योग्यता कर लें चेक

इस भर्ती में भाग लेने के के लिए अभ्यर्थी का डेंटल काउंसिल ऑफ इंडिया (डीसीआई) द्वारा मान्यता प्राप्त किसी कॉलेज/ विश्वविद्यालय से बीडीएस/ एमडीएस उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। इसके साथ ही अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 21 साल एवं अधिकतम आयु 45 साल होनी चाहिए। ऊपरी आयु में आरक्षित वर्ग को नियमानुसार छूट दी गई है। ध्यान रखें कि उम्र की गणना 31 दिसंबर 2025 के अनुसार होगी।

शारीरिक योग्यता

इस भर्ती में भाग लेने के लिए अभ्यर्थी की न्यूनतम लंबाई 157 सेमी एवं महिला अभ्यर्थी की न्यूनतम लंबाई 152 सेमी होनी चाहिए। पहाड़ी एवं नार्थईस्ट स्टेट से आने वाले उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम लंबाई 152 और महिला के लिए 147 सेमी निर्धारित है।

कैसे करें अप्लाई

इस भर्ती में शामिल होने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट join.afms.gov.in पर जाकर आवेदन करना होगा। आवेदन पत्र भरने के साथ सभी वर्गों से आने वाले उम्मीदवारों को निर्धारित 200 रुपये शुल्क का भुगतान अनिवार्य रूप से करना है। बिना फीस के भरे गए फॉर्म स्वीकार नहीं होंगे। आवेदन फीस ऑनलाइन माध्यम से जमा की जा सकती है।

कैसे होगा चयन

इस भर्ती में आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की स्क्रीनिंग कर शॉर्टलिस्ट करके पहले इंटरव्यू के लिए आमंत्रित किया जायेगा। इंटरव्यू में सफल होने वाले अभ्यर्थियों को मेडिकल एग्जामिनेशन में भाग लेना होगा। इसके बाद अभ्यर्थियों की फाइनल लिस्ट तैयार की जाएगी। इंटरव्यू के समय अभ्यर्थियों के सभी ओरिजिनल डाक्युमेंट्स का सत्यापन किया जायेगा। इस भर्ती के जरिये कुल 30 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। भर्ती से जुड़ी अधिक डिटेल के लिए उम्मीदवारों एक बार ऑफिशियल नोटिफिकेशन का अवलोकन अवश्य कर लें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!