ऑनलाइन सट्टा: गुवाहाटी-कोलकाता से 13 सटोरिए गिरफ्तार, मोबाइल से लेकर एटीएम तक जब्त

रायपुर। रायपुर पुलिस ने ऑनलाइन सट्टा के तीन पैनलों को ध्वस्त करते हुए 13 सटोरियों को पकड़ा है। इसमें कुछ रायपुर के हैं, तो कुछ गुवाहाटी और कोलकाता से हैं। सटोरियों के पास से मोबाइल, एंट्री बुक, पास बुक, एटीएम कार्ड जब्त किए गए हैं।

किराये के फ्लैट में चल रहा था सट्टा

आरोपित कोलकाता और गुवाहाटी में अलग-अलग जगहों पर किराये पर फ्लैट लेकर सट्टे को चला रहे थे। तीन शिफ्टों में सभी का काम बंटा हुआ था। आईपीएल शुरू होने के पहले ये सटोरिए शहर को छोड़कर चले गए थे। इसके बाद पैनल के मुख्य आपरेटरों ने गुवाहाटी और कोलकाता में इन लोगों को किराये पर मकान लेकर दिया और इसके बाद आइपीएल शुरू होने के बाद सट्टे का खेल शुरू हुआ।

छत्तीसगढ़ में ऑनलाइन सट्टे के खिलाफ हो रही लगातार कार्रवाई की वजह से सटोरियों ने ठिकाना बदल दिया है। पैनल लेकर दूसरे राज्यों में संचालित कर रहे हैं। इसमें ज्यादातर युवक बाहर के होते हैं। छत्तीसगढ़ के सटोरिए जो पैनल चला रहे हैं, उसमें एक दो लोग होते हैं जो पूरे पैनल की वहां रहकर मानिटरिंग करते हैं।

पैनल संचालक सप्ताह में एक बार जाते हैं मिलने

रायपुर से कई सटोरिए हैं, जिनका पैनल दूसरे राज्यों जैसे मनाली, गुवाहाटी, हैदाराबाद, कोलकाता, गोवा में चल रहा है। ये सटोरिए सप्ताह में एक बार यहां से जाते हैं। इनका सीधा संपर्क किसी से नहीं होता है। होटल में मुलाकात कर वापस आ लौट जाते हैं। पैसों का बंटवारा भी सप्ताह में ही होता है।

error: Content is protected !!