ऑनलाइन सट्टा गिरोह का भंडाफोड़, लाखों की नगदी के साथ 5 आरोपी गिरफ्तार

रायपुर राजधानी पुलिस ने ऑनलाइन सट्टा संचालित करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने वुड 777 और जेम्स 777 ऑनलाइन सट्टा वेबसाइट की आईडी लेकर सट्टा संचालित करने वाले 04 आरोपी और ऑनलाइन सट्टा संचालन के लिए आईडी की खरीदी-बिक्री करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार 5 आरोपियों के मोबाइल फोन से रायपुर के लोकल कनेक्शन निकल सकते हैं. मामले की जांच पुलिस ने तेज कर दी है. वहीं तिल्दा नेवरा थाना में भी सट्टा संचालित करने वाले एक आरोपी पर कार्रवाई की गई है.

जानकारी के अनुसार, मुखबीर की सूचना पर एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट और गुढ़ियारी पुलिस की संयुक्त टीम ने भारत माता चौक पास मोबाइल फोन में आईडी लेकर सट्टा संचालित करते आरोपी पराधन साहू को पुलिस ने रंगेहाथ पकड़ा. पूछताछ में आरोपी ने गोगांव स्थित महामाया ट्रेडर्स के संचालक आकाश अग्रवाल से ऑनलाइन सट्टा संचालन के लिए आईडी प्राप्त करना बताया है.

आरोपी आकाश अग्रवाल ने अन्य आरोपियों को भी ऑनलाइन सट्टा के लिए ऑनलाइन सट्टा वेबसाइट वुड 777 और जेम्स 777 की आईडी दिया है. आरोपी आकाश अग्रवाल ऑनलाइन सट्टा संचालन के लिए आईडी गुढ़ियारी निवासी आरोपी आशीष वासवानी से क्रय करता था. आरोपी आकाश अग्रवाल, आरोपी आशीष वासवानी के कर्मचारी आरोपी आकाश खटवानी को क्रय किये गए आईडी का भुगतान करता था. आरोपियों के कब्जे से 5 मोबाइल फोन और नगदी रकम जब्त किया गया है. जब्त मशरूका की कुल कीमत लगभग 2 लाख रूपये है. वहीं मामले में आरोपी आशीष वासवानी फरार है, जिसकी पतासाजी कर गिरफ्तार करने के हर संभव प्रयास किये जा रहे है.

आरोपीगण:-

  1. पराधन साहू पिता तिलक राम साहू उम्र 38 साल निवासी अटल आवास थाना कबीर नगर रायपुर.
  2. रूपेश कुमार वर्मा पिता भगवती वर्मा उम्र 29 साल निवासी विकास नगर थाना गुढ़ियारी रायपुर.
  3. रामगोपाल जैन पिता सुशील जैन निवासी कोटा, थाना सरस्वती नगर रायपुर.
  4. आकाश अग्रवाल पिता स्व. सुरेश अग्रवाल उम्र 24 साल निवासी गोकुल टावर रोड गोगांव थाना गुढ़ियारी रायपुर.
  5. आकाश खटवानी पिता स्व. रमेश खटवानी उम्र 24 साल निवासी फाफाडीह न्यू जैन मंदिर के पास थाना देवेन्द्र नगर रायपुर.

error: Content is protected !!