रायगढ़ में ओपी चौधरी को 35000 की लीड, जशपुर की तीनों सीटों पर भाजपा आगे…

रायगढ़/जशपुर. छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव की मतगणना जारी है. इसी बीच जशपुर जिले की तीनों सीटों पर भाजपा लगातार बढ़त बनाए हुए है. वहीं रायगढ़ की चार सीट में से एक बीजेपी के खाते में जाती दिख रही है. वहीं तीन सीटों पर कांग्रेस को बढ़त मिल रही है.

जशपुर विधानसभा में

15 राउंड की गिनती के बाद

भाजपा को 58818 वोट मिले हैं.

कांग्रेस को 40273 वोट मिले हैं.

यानी भाजपा 18329 मतों से आगे चल रही है.

कुनकुरी विधानसभा

13 राउंड की गिनती के बाद

भाजपा को 56996 वोट मिले हैं.

कांग्रेस को 39973 वोट मिले हैं.

यानी 17023 वोटों से बीजेपी आगे चल रही है.

पत्थलगांव विधानसभा

13 राउंड की गिनती के बाद

भाजपा को 56548 वोट मिले हैं.

कांग्रेस को 49421 वोट मिले हैं.

यहां भी बीजेपी 7127 मतों से आगे चल रही है.

रायगढ़ में 3-1 का मुकाबला

इधऱ रायगढ़ जिले की चार सीटों में दो पर कांग्रेस आगे है. रायगढ़ में बीजेपी के ओपी चौधरी 35000 वोटों से आगे चल रहे हैं.

खरसिया से कांग्रेस प्रत्याशी उमेश पटेल 7367 वोट से आगे हैं.

लैलूंगा से कांग्रेस प्रत्याशी विद्यावती सिदार 8700 से आगे हैं.

धरमजयगढ़ में 14 राउंड की गिनती के बाद लालजीत राठिया, कांग्रेस को 59700 वोट मिले हैं.

हरीश चंद्र राठिया, भाजपा को 57967 वोट मिले हैं.

error: Content is protected !!