रायपुर. भाजपा प्रदेश महामंत्री ओपी चौधरी ने प्रेसवार्ता कर कांग्रेस सरकार पर हमला बोला. चौधरी ने कहा, छत्तीसगढ़ियावाद पर छत्तीसगढ़ में सियासत तेज हो चुकी है. उन्होंने कांग्रेस सरकार पर निशाना साधा और उनके छत्तीसगढ़ियावाद को ढोंग बताया. उन्होंने कहा, 5 साल में छत्तीसगढ़ में भ्रष्टाचार बढ़ा है. बाहर के लोगों को राज्यसभा सांसद बनाए, साढ़े चार साल में राजभाषा आयोग के अध्यक्ष तक की नियुक्ति नहीं हुई है.
लोक कला संस्कृति में पद्मश्री अवार्ड से तीन छत्तीसगढ़ के लोगों को एक ही साल में नवाजा गया. यह केंद्र की मोदी सरकार ने किया.
ओपी चौधरी ने आगे कहा, राजभाषा आयोग का अध्यक्ष भी अब तक नियुक्त नहीं कर पाई. आज मैं मुख्यमंत्री से पूछ रहा हूं कि कितनी पुस्तक– पुस्तिकाओं का प्रकाशन कराया. 00 से अधिक पुस्तकों का प्रकाशन बीजेपी ने कराया. छत्तीसगढ़ के मान और सम्मान को बढ़ावा देने के लिए वीर नारायण सिंह स्टेडियम का निर्माण बीजेपी के कार्यकाल में हुआ. मुख्यमंत्री को चुनौती देता हूं कि कौन गेड़ी में आगे निकलेगा. बीजेपी के किसी भी चेहरे को वह गेड़ी दौड़ में नहीं हरा पाएंगे.
शिक्षा व्यवस्था के सवाल पर प्रदेश महामंत्री ओपी चौधरी ने तंज कसते हुए कहा, पूरे शिक्षा व्यवस्था को प्रदेश में चौपट कर रखा है. मोहन मरकाम का मंत्री पद पर केवल 100 दिन बचा है. मोहन मरकाम भी शिक्षा व्यवस्था की बरबादी को आगे बढ़ाएंगे.