राजनांदगांव। ऑपरेशन मुस्कान के तहत पुलिस ने गुमशुदा नाबालिग लड़की को ढूंढ़ा। जानकारी के अनुसार बीएनएस के अपहृता जो बिना बताये कहीं चली गई थी 13 दिसंबर को सूचना मिली थी कि नाबालिग लड़की घर से लापता हो गई है। जिसकी लगातार पता तलाश करते हुए अपहृता को 15 दिसंबर को अभियुक्त शैलेंद्र चौधरी पिता सारदा प्रसाद चौधरी उम्र 20 वर्ष निवासी वार्ड नंबर 38 नगरिया मोहल्ला थाना सिटी कोतवाली रीवा जिला रीवा (म.प्र.) से बरामद किया। अपहृता के कथन अनुसार अभियुक्त को ज्यूडिशियल रिमांड पर न्यायालय पेश किया जा रहा है। अपहृता के मिलने पर अपहृता के परिजनो द्वारा खुशी जाहिर करते हुये राजनांदगांव पुलिस को धन्यवाद ज्ञापित किये हैं।