Operation Sindoor: सेना ने जारी किए पहलगाम हमले के दोषी आतंकियों के पोस्टर, जानकारी देने वाले को मिलेगा 20 लाख का इनाम

नई दिल्ली। सेना ने दक्षिण कश्मीर के शोपियां में पहलगाम आतंकी हमले के दोषी आतंकियों के पोस्टर जारी किए हैं। सेना का मानना है कि ये आतंकी हमले के अंजाम देने के बाद अनंतनाग से शोपियां की तरफ चल गए हैं। जानकारी देने वालों के 20 लाख रुपए का इनाम देने की घोषणा भी की गई है। (नीचे देखिए वीडियो)

ऑपरेशन सिंदूर सफल कैसे… कांग्रेस ने उठाए सवाल

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के राष्ट्र के नाम संबोधन पर राजनीति शुरू हो गई है। कांग्रेस ने ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर सवाल उठाए हैं।

कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के पोस्ट का हवाला देते हुए पूछा कि क्या अमेरिका के दबाव में कश्मीर पर देश की नीति बदल दी गई है? इसके साथ ही उन्होंने सरकार से पाकिस्तान के साथ हुए संघर्ष विराम की शर्तों को भी सार्वजनिक करने की मांग की।

naidunia_image

बघेल के मुताबिक, पहलगाम में आतंकी हमले में 26 बेगुनाहों की जान गई थी और उसके बाद सरकार ने ऑपरेशन सिंदूर का एलान किया था, क्या इस वारदात को अंजाम देने वाले सभी आतंकियों को पकड़ लिया गया। यह नहीं हुआ तो फिर ऑपरेशन सफल कैसे हुआ? इसे क्यों रोक दिया गया?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!