Operation Sindoor: ‘पाकिस्तान एक डरे हुए कुत्ते की तरह दुम दबाकर भागता रहा’… पेंटागन के पूर्व अधिकारी ने बताया सीजफायर का सच

वाशिंगटन। पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत की जवाबी सैन्य कार्रवाई में पाकिस्तान को भारी नुकसान हुआ है। अब अमेरिका के एक पूर्व रक्षा अधिकारी ने खुलासा किया है कि भारत के ताबड़तोड़ हमलों से पाकिस्तान बहुत डर गया था और एक पागल कुत्ते की तरह दुम दबाकर संघर्ष विराम (India Pakistan ceasefire) के लिए गुहार लगा रहा था।

पेंटागन के पूर्व अधिकारी और वर्तमान में अमेरिकन एंटरप्राइज इंस्टीट्यूट में वरिष्ठ फेलो माइकल रुबिन ने समाचार एजेंसी ANI को दिए इंटरव्यू में कहा, भारत ने पाकिस्तान में मौजूद आतंकी ढांचों को सटीकता से निशाना बनाया। इसके बाद पाकिस्तान ने जवाबी कार्रवाई करने की कोशिश की तो भी हर हमले को विफल कर दिया गया। फिर भारत ने एक-एक कर पाकिस्तान के एयरबेस पर हमले शुरू कर दिए।

रुबिन के मुताबिक, पाकिस्तान को भारत के इस तरह के हमलों का अंदाजा नहीं था। यही कारण है कि पाकिस्तान की ओर युद्ध रोकने की गुहार लगाई गई। पाकिस्तान की सरकार इस बात से इनकार नहीं कर सकती है कि युद्ध में उसकी सेना की बुरी हार हुई है।

ऑपरेशन सिंदूर में पाकिस्तान पर हावी रहा भारत: NYT

इस बीच, न्यूयॉर्क टाइम्स ने सैटेलाइट इमेज का हवाला देते हुए बताया कि भारत के ऑपरेशन सिंदूर ने साफ तौर पर पाकिस्तान की सैन्य ठिकानों को नुकसान पहुंचाया है। चार दिनों तक चली सैन्य लड़ाई में भारत हावी रहा।

रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत के हमलों से पहले और बाद की हाई-रिजॉल्यूशन सैटेलाइट इमेज में पाकिस्तान की सुविधाओं को स्पष्ट नुकसान दिखाया गया है।

NYT की रिपोर्ट में आगे कहा गया कि भारत और पाकिस्तान के बीच चार दिनों तक चली यह सबसे बड़ी लड़ाई थी। दोनों देशों ने एक-दूसरे पर ड्रोन और मिसाइलों से हवाई हमले करने की कोशिश की। इसमें भारत को सफलता मिली, जबकि पाकिस्तान के हमले नाकाम रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!