Operation Sindoor: सेना के साहस को सलाम करने आदमपुर एयरबेस पहुंचे पीएम मोदी…

अमृतसर. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सुबह-सुबह जालंधर के आदमपुर एयरबेस पहुंचे. इस दौरान पीएम ने जवानों के साथ बातचीत की और उनका हौंसला बढ़ाया. पीएम मोदी के साथ एयर चीफ मार्शल भी मौजूद रहे. आदमपुर एयरपोर्ट आज फिर से एक बार शुरू हुआ है.भारत-पाकिस्तान के बीच युद्ध के कारण बीते दिनों इसे बंद किया गया था. लेकिन अब स्थिति सामान्य होने के बाद केंद्र सरकार ने एयरपोर्ट को फिर से चालू करने का निर्णय लिया है.

वायु सेना का केंद्र है आदमपुर

आपको बता दे कि आदमपुर वायु सेना का मुख्य केंद्र है, जिसके चलते केंद्र सरकार की तरफ से सुरक्षा को देखते हुए इस एयरपोर्ट को बंद रखने के आदेश दिए गए थे, लेकिन अब स्थिति  मंगलवार यानी आज से दोबारा से एयरपोर्ट से फ्लाइटें उड़ान भरेंगी.

जवानों का बढ़ाया मनोबल

दुश्मन को साफ संदेश

आदमपुर एयरबेस का दौरा और पीएम का जवानों के साथ समय बिताना पाकिस्तान के लिए एक स्पष्ट संदेश है कि भारत की सेना और सरकार एकजुट हैं. ऑपरेशन सिंदूर की सफलता और पीएम का यह दौरा यह साबित करता है कि भारत किसी भी खतरे का जवाब देने के लिए पूरी तरह तैयार है.

देखें Video

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!