Oppo Reno 11 Series में कंपनी ने दो नए फोन Oppo Reno 11और Oppo Reno 11 Pro लॉन्च कर दिए हैं। दोनों ही स्मार्टफोन की ऑफिशियल सेल अलग-अलग दिन शुरू हो रही है।
Oppo Reno 11 को ग्राहक 25 नवंबर जबकि Oppo Reno 11 Pro को 1 दिसंबर से खरीदा जा सकेगा। आइए जल्दी से ओप्पो के न्यूली लॉन्च्ड फोन के स्पेसिफिकेशन और कीमत को लेकर जानकारियां चेक कर लेते हैं-
Oppo Reno 11 के स्पेसिफिकेशन
प्रोसेसर-Oppo Reno 11 स्मार्टफोन को MediaTek Dimensity 8200 चिपसेट के साथ लाया गया है।
डिस्प्ले-Oppo Reno 11 को कंपनी 6.70 इंच curved OLED display और 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ लाया गया है।
रैम और स्टोरेज– Oppo Reno 11 स्मार्टफोन को कंपनी ने तीन वेरिएंट 8GB+256GB, 12GB+256GB और 12GB+512GB में पेश किया है।
कैमरा-Oppo Reno 11 स्मार्टफोन को कंपनी ट्रिपल कैमरा सेटअप 50MP मेन, 8MP अल्ट्रावाइड और 32MP टेलीफोटो शूटर के साथ लाया गया है। फ्रंट में 32MP Sony IMX709 सेल्फी कैमरा दिया गया है।
बैटरी-Oppo Reno 11 स्मार्टफोन को कंपनी 4,800mAh बैटरी और 67W SuperVOOC चार्जिंग फीचर के साथ लेकर आई है।
ऑपरेटिंग सिस्टम– Oppo Reno 11 स्मार्टफोन को Android 14 बेस्ड ColorOS 14 के साथ लाया गया है।
कलर– Oppo Reno 11 स्मार्टफोन को Moonstone, fluorite blue, obsidian black लाया गया है।
Oppo Reno 11 Pro के स्पेसिफिकेशन
प्रोसेसर-Oppo Reno 11 Pro फोन को Snapdragon 8+ Gen 1 चिपसेट के साथ लाया गया है।
डिस्प्ले-Oppo Reno 11 को कंपनी 6.74 इंच curved OLED display और 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ लाया गया है।
रैम और स्टोरेज– Oppo Reno 11 Pro स्मार्टफोन को कंपनी ने दो वेरिएंट 12GB+256GB और 12GB+512GB में पेश किया है।
कैमरा-Oppo Reno 11 Pro स्मार्टफोन को कंपनी ट्रिपल कैमरा सेटअप 50MP मेन, 8MP अल्ट्रावाइड और 32MP टेलीफोटो शूटर के साथ लाया गया है। फ्रंट में 32MP Sony IMX709 सेल्फी कैमरा दिया गया है।
बैटरी– Oppo Reno 11 Pro स्मार्टफोन को कंपनी 4,700mAh बैटरी और 80W SuperVOOC चार्जिंग फीचर के साथ लेकर आई है।
कलर-Oppo Reno 11 Pro स्मार्टफोन को Moonstone, Turquoise, obsidian black लाया गया है।
Oppo Reno 11 Series की कीमत
Reno 11 Pro 5G के बेस वेरिएंट की कीमत 3,499 चीनी युआन है। टॉप वेरिएंट की कीमत 3,799 चीनी युआन है।
प्री सेल में बेस वेरिएंट को 3,449 चीनी युआन में खरीद सकते हैं। टॉप वेरिएंट को 3,749 चीनी युआन में खरीद सकेंगे।
Reno 11 5G के बेस वेरिएंट की कीमत 2,499 चीनी युआन है। मिड वेरिएंट की कीमत 2,799 चीनी युआन है। टॉप वेरिएंट की कीमत 2,999 चीनी युआन है।
प्री सेल में बेस वेरिएंट को 2,449 चीनी युआन में खरीद सकते हैं। मिड वेरिएंट को 2,749 चीनी युआन में खरीद सकेंगे। टॉप वेरिएंट को 2,949 चीनी युआन में खरीद सकेंगे।