केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड में सरकारी नौकरी पाने का मौका, जानें डिटेल्स…

जॉब डेस्क। सरकारी नौकरी की तलाश में लगे अभ्यर्थियों के लिए सुनहरा मौका है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) की ओर से विभिन्न पदों पर भर्ती निकाली गई है। ऐसे में अभ्यर्थी इस भर्ती के लिए जिस पद के लिए बीच योग्यता पूरी करते हैं वे निर्धारित अंतिम तिथि 28 अप्रैल 2025 तक या उससे पहले ऑनलाइन माध्यम से विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट cpcb.nic.in पर जाकर या इस पेज पर दिए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर सकते हैं। तय तिथि के बाद किसी भी प्रकार से फॉर्म स्वीकार नहीं किये जायेंगे।

कितना लगेगा शुल्क

इस भर्ती में आवेदन पत्र भरने के साथ 1 Hour Test के लिए आवेदन करने वाले जनरल, ओबीसी एवं ईडब्ल्यूएस वर्ग को 500 रुपये एवं एससी/ एसटी/ सभी वर्ग की महिलाओं को 150 रुपये शुल्क जमा करना होगा। इसके अलावा 2 Hour Test के लिए अप्लाई करने पर जनरल, ओबीसी एवं ईडब्ल्यूएस वर्ग को 1000 रुपये एवं एससी/ एसटी/ सभी वर्ग की महिलाओं को 250 रुपये का भुगतान करना होगा।

भर्ती विवरण

इस भर्ती के माध्यम से कुल 69 रिक्त पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। पदानुसार भर्ती विवरण नीचे टेबल से देख सकते हैं।

पद का नाम पदों की संख्या
साइंटिस्ट बी 22 पद
असिस्टेंट लॉ ऑफिसर 1 पद
सीनियर टेक्निकल सुपरवाइजर 2 पद
सीनियर साइंटिफिक असिस्टेंट 4 पद
टेक्निकल सुपरवाइजर 5 पद
असिस्टेंट 4 पद
एकाउंट्स असिस्टेंट 2 पद
जूनियर ट्रांसलेटर 1 पद
सीनियर ड्राफ्ट्समैन 1 पद
जूनियर टेक्निशियन 2 पद
सीनियर लेबोरेटरी असिस्टेंट 2 पद
अपर डिविजन क्लर्क 8 पद
डाटा एंट्री ऑपरेटर ग्रेड-2 1 पद
स्टेनोग्राफर ग्रेड-2 3 पद
जूनियर लेबोरेटरी असिस्टेंट 2 पद
लोवर डिविजन क्लर्क 5 पद
फील्ड अटेंडेंट 1 पद
मल्टी टास्किंग स्टाफ 3 पद

कैसे करें अप्लाई

स भर्ती में आवेदन के लिए अभ्यर्थी सबसे पहले पोर्टल https://app1.iitd.ac.in/ पर जाएं। इसके बाद यहां क्लिक हियर टू न्यू रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करके पंजीकरण कर लें। अब अन्य डिटेल भरकर आवेदन प्रक्रिया पूर्ण करें। अंत में अभ्यर्थी निर्धारित शुल्क जमा करके फॉर्म को सबमिट कर दें और उसका एक प्रिंटआउट निकालकर अपने पास सुरक्षित रख लें। आपकी सहूलियत के लिए नीचे आवेदन का डायरेक्ट लिंक दिया जा रहा है जिस पर क्लिक करके सीधे फॉर्म भरा जा सकता है।

भर्ती से जुड़ी पात्रता एवं मापदंड की जांच के लिए अभ्यर्थी ऊपर दिए गए नोटिफिकेशन के लिंक पर क्लिक करके पूरी जानकारी हासिल कर लें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!