इसमें जिराफ को ढूंढना है
दरअसल, यह तस्वीर ऑप्टिकल इल्यूजन की ऐसी तस्वीर है जो लोगों की सोच को चुनौती देती हैं और ऑब्जर्वेशन स्किल को टेस्ट करती हैं. ऑप्टिकल इल्यूजन की खूबसूरती यह है कि यह थोड़े समय के लिए यूजर्स का ध्यान आकर्षित करती है और दिमाग की अच्छी कसरत होती है. इस तस्वीर में पेड़ और बादल दिख रहे हैं और इन्हीं के बीच जिराफ ढूंढना है.
सिर्फ एक प्रतिशत ही दे पाए हैं जवाब
इस तस्वीर की मजेदार बात यह है कि यह जिराफ एकदम से नहीं दिख रहा है. तस्वीर में दिख रहा है कि पेड़ के इर्द गिर्द ऊपर बादल मंडरा रहे हैं. सूरज की लालिमा भी अभी दिखाई दे रही है और सूरज एकदम डूबने वाला है. इन सबके बीच अचानक से वह जिराफ नहीं दिख रहा है. इस तस्वीर का जवाब सिर्फ एक ही प्रतिशत दे पाए हैं.
जानिए क्या है सही जवाब
असल में इस तस्वीर में यह जिराफ एक पेड़ के पास ही खड़ा हुआ है और सिर्फ इसकी गर्दन ही दिख रही है. ध्यान से देखिए तो सबसे बीच वाले पेड़ और सूरज के बीच जो आकृति दिख रही है वह जिराफ ही है. जिराफ को तस्वीर के साथ ऐसे सेट किया गया जैसे दिखे ही ना लेकिन ध्यान से देखने पर पता चल जाता है कि जिराफ कहां है.