किसानों से 21 क्विंटल प्रति एकड़ धान खरीदने का आदेश जारी

रायपुर। किसानों से 21 क्विंटल प्रति एकड़ धान खरीदने का आदेश जारी हो गया है। दरअसल प्रदेश में भाजपा की सरकार बनने के बाद से ही विपक्ष लगातार सवाल उठा रही थी कि, भाजपा प्रति एकड़ 21 क्विंटल धान की खरीदी कब से शुरू करेगी। वहीं अब भाजपा ने अपने इस वाडे को पूरा कर दिया है। खाद्य नागरिक आपूर्ति विभाग के तरफ से आदेश जारी कर दिया गया है।

डिप्टी सीएम साव ने आदेश कॉपी X में पोस्ट कर लिखा, #मोदी_की_गारंटी को शब्दशः पूरा करना ही लक्ष्य। हर वादा निभायेंगे..! सुग्घर छत्तीसगढ़ मिलकर बनाएंगे..! छ्त्तीसगढ़ के किसान साथियों से इस बार होगी खरीफ़ वर्ष 2023-24 में 21 क्विंटल प्रति एकड़ धान की खरीदी।

error: Content is protected !!