सम्मेद शिखर और शत्रुंजय तीर्थ बचाने हुए आंदोलित
राजनांदगांव(दैनिक पहुना)। संस्कारधानी में सकल जैन श्रीसंघ के बैनर तले आज हजारों लोगों ने मौन रैली निकाली। रैली पश्चात राष्ट्रपति,प्रधानमंत्री,लोकसभा अध्यक्ष,झारखंड के राज्यपाल व मुख्यमंत्री तथा छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री इन सबके नाम अलग-अलग ज्ञापन सौंपा गया। साथ ही इन्हें ईमेल के जरिये अपने आक्रोश का कारण बताते हुए मांग की गई। दरअसल सकल जैन श्रीसंघ का यह आंदोलन संगठन के राष्ट्रीय आह्वान पर झारखंड स्थित प्रसिद्ध जैन तीर्थ सम्मेद शिखर व शत्रंुजय तीर्थ बचाने को लेकर हुआ। पूर्व घोषणा अनुसार आज यह विराट मौन रैली जिसमें युवा, बुजुर्ग,महिलायें व बच्चे बड़ी संख्या में सम्मिलित थे,जैन बगीचे से सुबह सवा दस बजे निकली। मौन जुलूस जैन बगीचे से सदर बाजार,भारत माता चौक, हलवाई लाइन,सिनेमा लाइन(अणुव्रत मार्ग), मानव मंदिर चौक,गुरूद्वारा रोड,गुरूनानक चौक,लाल बाग,जीई रोड होते हुए कलेक्टोरेट पहंुचा। वहां कलेक्टर को राष्ट्रपति,प्रधानमंत्री,लोकसभा अध्यक्ष,झारखंड के राज्यपाल व मुख्यमंत्री तथा छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री के नाम मांगपत्र सौंपकर अपने उक्त तीर्थ स्थलों को बचाने की मांग की गई। उक्त मौन रैली में सकलजैन श्रीसंघ के प्रमुख गण मनोज बैद,ओमप्रकाश कांकरिया,अशोक झांझरी,राजेंद्र सुराना,खूबचंद पारख, इंदर चंद कोठारी,चंद्रकांत जैन,रविकांत जैन, नरेश डाकलिया के अलावा और भी लोगों ने स्वस्फूर्त होकर बड़ी संख्या में भागीदारी निभाई।