राज्य स्तरीय शालेय खेलकूद में गुरूनानक स्कूल का लगातार चौथी बार उत्कृष्ट प्रदर्शन

 

राजनांदगांव (दैनिक पहुना)। छत्तीसगढ़ राज्य स्कूल शिक्षा विभाग एवं जिला प्रशासन जशपुर द्वारा 22 वीं राज्य स्तरीय शालेय खेल प्रतियोगिता का आयोजन 21 अगस्त से 23 अगस्त तक किया गया। इस प्रतियोगिता में खेल का शानदार प्रदर्शन करते हुए बालक व बालिका वर्ग में श्री गुरु नानक हायर सेकेंडरी स्कूल राजनांदगांव ओवरऑल विजेता घोषित किया गया। स्पर्धा में गुरुनानक उच्चतर माध्यमिक शाला के छात्र – छात्राओं का प्रदर्शन लगातार चौथी बार उत्कृष्ट रहा। विजेता टीम बालक 15 वर्ष, बालिका 17 वर्ष का सितंबर में दिल्ली में आयोजित प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व श्री गुरु नानक उच्चतर माध्यमिक बालक – बालिका वर्ग का प्रतिनिधित्व करेंगे। ज्ञात हो कि पूर्व में भी प्रतिनिधित्व किया था जिसमें से जूनियर वर्ल्ड कप हॉकी बालक – बालिका कोर समूह में शाला की अनीशा साहू एवं भारतीय हॉकी दल के कैंप में बेंगलुरु में अभ्यास किए थे। इस उपलब्धि के लिए संस्था प्रमुख जरनैल सिंह भाटिया तथा संस्था के समस्त पदाधिकारी एवं प्रभारी योगेश द्विवेदी ने बच्चों को शुभकामनाएं दी है।

error: Content is protected !!