बीरगांव और चरौदा में 64% से अधिक वोटिंग; नरहरपुर में सबसे अधिक 87% लोगों ने डाला वोट

40 लाख से अधिक मतदाताओं ने किया मत का का उपयोग

छत्तीसगढ़ के 15 नगरीय निकायों में आम चुनावों की मतदान प्रक्रिया पूरी हो गई है। राज्य निर्वाचन आयोग ने रात में मतदान के आंकड़े जारी किए। इसके मुताबिक प्रदेश भर के आम चुनाव और उपचुनावों में 60% मतदान हुआ है। नगर निगम क्षेत्रों में सबसे अधिक 64% से अधिक मतदान भिलाई-चरौदा और बीरगांव में हुआ है। नरहरपुर नगर पंचायत में सबसे अधिक 87.64% लोगों ने मतदान किया है। राज्य निर्वाचन आयुक्त ठाकुर राम सिंह ने प्रदेश भर में शांतिपूर्ण मतदान का दावा किया है।

राज्य निर्वाचन आयुक्त ठाकुर राम सिंह ने निर्वाचन कार्य मे लगे प्रत्येक स्टेक होल्डर को इसके लिए बधाई दी। उन्होंने कहा निर्वाचन से जुड़े प्रत्येक काम में हमारे अधिकारी-कर्मचारी तत्परता, कर्तव्य निष्ठा और सजगता के साथ लगे रहे, जिसके कारण निर्वाचन शांतिपूर्ण रूप से सम्पन्न हुआ।

निर्वाचन आयोग ने बताया, इस चुनाव में 4 लाख 88 हजार 425 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया। जिसमें से 2 लाख 48 हजार 41 पुरुष, 2 लाख 40 हजार 369 महिला और 15 तृतीय लिंग समुदाय के लोग शामिल थे। आम चुनाव वाले 15 नगरीय निकायों में मतदान 60.60% रहा। उप निर्वाचन का मतदान 64.85% रहा। 385 वार्डों में हुए चुनाव में 1393 उम्मीदवारों ने हिस्सा लिया था। जिसमें 370 वार्डों में हुए आम निर्वाचन में 1345 उम्मीदवार और उप निर्वाचन के 15 वार्डों में 48 उम्मीदवार चुनावी मैदान में थे।

स्ट्रॉन्ग रूम में जमा हुई मतपेटियां
मतदान का समय सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक तय था। कई केंद्रों पर शाम 5 बजे भीड़ बढ़ जाने की वजह से पर्ची ले चुके मतदाता देर तक वोट डालते रहे। उसके बाद मतदान दलों को स्ट्रॉन्ग रूम ले जाया गया। वहां मतपेटियां सुरक्षित रखवा ली गई हैं। अब मतपेटियां 23 दिसंबर को सुबह 9 बजे से खोली जाएंगी। मतगणना के बाद परिणामों की घोषणा होगी।

 

error: Content is protected !!