Asaduddin Owaisi: 18वीं लोकसभा के पहले संसद सत्र (18th Lok Sabha First Session) आज (25 जून) दूसरा दिन है। आज 270 सांसद शपथ ले रहे हैं। इस बीच AIMIM नेता अससुद्दीन ओवैसी के शपथ ग्रहण के दौरान लोकसभा में हंगामा हो गया। शपथ लेने के बाद औवेसी ने ऐसे नारे लगाए जिसको लेकर कई सदस्यों ने नाराजगी जाहिर की। ओवैसी ने सांसद की शपथ लेने के बाद ‘जय फिलिस्तीन’ (Jai Palestine) और अल्लाह-ओ-अकबर (Allah Hu Akbar) का नारा लगाया। इ इसे लेकर बवाल मच गया। वहीं BJP ने रिकॉर्ड से इसे हटाने की मांग की है।
हैदराबाद से रिकॉर्ड पांचवीं बार सांसद बने अससुद्दीन ओवैसी का नाम मंगलवार को शपथ लेने में शामिल था। लोकसभा के प्रोटेम स्पीकर भर्तृहरि महताब (bhartruhari mahtab) ओवैसी का नाम शपथ लेने के लिए पुकारते हैं। इसके बाद ओवैसी शपथ लेने पहुंचते हैं।
BREAKING : Huge uproar in the Parliament after Hyderabad MP Asaduddin Owaisi says “ Jai Palestine” at the end of his oath.
Your thoughts on this. pic.twitter.com/FQMEIeaFHX
— Roshan Rai (@RoshanKrRaii) June 25, 2024
सांसद की सदस्यता की शपथ लेने के बाद AIMIM चीफ ने जय भीम, जय तेलंगाना और फिर जय फलिस्तीन का नारा लगाया। ओवैसी इसके बाद भी चुप नहीं हुए और अल्लाह-ओ-अकबर… के भी नारे लगाए। इस पर भाजपा के कई सदस्यों ने आपत्ति जाहिर की। उन्होंने विरोध दर्ज करवाया। इस पर प्रोटेम स्पीकर ने कहा कि अगर ओवैसी ने कोई आपत्तिजनक बात कही है उसे कार्यवाही के रिकॉर्ड से हटा दिया जाएगा।
आज शपथ लेंगे 270 सांसद
लोकसभा सत्र के दूसरे दिन 270 सांसद शपथ लेंगे। पहले दिन सोमवार (24 जून) को 280 सांसदों ने शपथ ली। सबसे पहले प्रधानमंत्री मोदी और आखिरी में मध्य प्रदेश के ज्ञानेश्वर पाटिल ने शपथ ली। सोमवार को लोकसभा के पहले सत्र का आगाज काफी हंगामेदार रहा। सत्र शुरू होने से पहले और शुरू होने के बाद विपक्षी सांसदों ने संसद के बाहर हाथ में संविधान की कॉपी लेकर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। विपक्ष का आरोप है कि सरकार ने प्रोटेम स्पीकर की नियुक्ति में नियमों की अनदेखी की।
एनडीए की अगुवाई कर रही बीजेपी 240 सीटों के साथ सबसे बड़ी पार्टी है, लेकिन दो चुनाव बाद पार्टी पूर्ण बहुमत के लिए जरूरी 272 के जादुई आकंड़े से पीछे रह गई। लोकसभा में एनडीए का संख्याबल 293 है. वहीं, विपक्ष की बात करें तो कांग्रेस को 99 सीटों पर जीत मिली थी, लेकिन राहुल गांधी दो सीट से जीते थे इस लिहाज से सांसदों की संख्या 98 थी। राहुल ने वायनाड सीट छोड़ दी है. ऐसे में पार्टी की सीटें भी अब 98 हो गई हैं। कांग्रेस की अगुवाई वाले इंडिया ब्लॉक के 233 सांसद हैं. सात निर्दलीय समेत 16 अन्य भी चुनाव जीतकर संसद पहुंचे हैं।