ठाकुर टोला टोल प्लाजा में नेत्र/स्वास्थ्य परीक्षण शिविर
शहर के स्कूलों में यातायात जागरूकता का पाठ पढ़ाया
यातायात शाखा राजनांदगांव में लर्निंग लायसेंस शिविर आयोजन
राजनांदगांव(दैनिक पहुना)। 33वॉ सड़क सुरक्षा सप्ताह के तीसरा दिन आज प्रातः 10ः00 बजे से पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल ठाकुर के निर्देशन एवं उप पुलिस अधीक्षक यातायात दिलीप सिसोदिया के मार्गदर्शन में यातायात प्रभारी निरीक्षक अजय कुमार खेस, सउनि कमल किशोर श्रीवास्तव, कुंजलाल साहू, थानेश्वर बांधव, शरद मसीह, सड़क सुरक्षा पर आधारित चित्रकला/स्लोगन प्रतियोगिता यातायात शाखा में आयोजित किया गया, जिसमें शहर के युगान्तर पब्लिक स्कूल, गायत्री विद्यापीठ, वेसिलियन इंग्लिस मीडियम स्कूल, केन्द्रीय विद्यायल, आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल, सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल, अजीज इंग्लिश मीडियम स्कूकल, नीरज पब्ल्कि स्कूल, महारानी लक्ष्मी बाई स्कूल एवं अन्य स्कूलों के छात्र/छात्राओं ने बढ़ चढ़ कर भाग लिये है, जिसमें कुल 250 छात्र-छात्राएं प्रतियोगिता में सम्मिलित हुए। जिसमें निर्णायक की भूमिका में रीतेश देवांगन, यामिनी कला केन्द्र, राकेश यादव ड्राईंग टीचर, गायत्री स्कूल राजनांदगांव एवं अजय चौरसिया, अनिता तिवारी, दिग्विजय श्रीवास्तव, राजेन्द्र तिवारी, प्रियंका कुर्रे, शैल परमार, टुकेश्वरी साहू एवं फागेश्वर साहू शिक्षक के द्वारा अपने महत्वपूर्ण कीमती समय देकर यातायात एवं पुलिस विभाग को विशेष सहयोग प्रदान किये है। साथ ही एन.सी.सी. कैडेट एवं स्काउड गाईड के बच्चों का आयोजन को सफल बनाने में विशेष योगदान रहा।
इसी क्रम में ठाकुरटोला-सोमनी टोलप्लाजा में यातायात पुलिस एवं अशोका हाईवे के द्वारा नेत्र शिविर उद्याचल आई हास्पिटल राजनांदगांव के डॉक्टरों नीरज साहू, संगीता सलामे, सरोज यादव, राजेश जॉज, रश्मि चतुर्वेदी के सहयोग से सउनि ललित साहू, गैंदलाल नेताम, प्र.आर. मनीष सिंह आर. धर्मेन्द्र कंवर उपस्थिति में 95 वाहन चालकों का निःशुल्क नेत्र/स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। जिसमें परीक्षण उपरांत दवाई वितरण किया गया। नेशनल हाईवे में सफर कर रहे वाहन चालकों को रोककर नेत्र/स्वास्थ्य शिविर का लाभ लेने की समझाईश देकर यातायात नियमों का पाम्पलेट वितरण कर प्रचार-प्रसार भी किया गया। साथ ही शहर के आत्मानंद सर्वेश्वरदास स्कूल में यातायात सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत शिक्षकगण एवं बच्चों को यातायात नियमों का पाठ पढ़ाया गया साथ ही यातायात नियमों को पालन करने समझाईश दी गई। साथ ही शहर के महावीर चौक में पाम्पलेंट बांटकर आम जनता को यातायात नियमों का पालने करने समझाईश दिया गया।