पाक सेना का कबूलनामा… ‘ऑपरेशन सिंदूर’ में मारे गए 11 सैनिक, 78 घायल, नाम भी जारी किए

इस्लामाबाद। ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान की सेना ने पहली बार कबूल किया है कि भारत के साथ संघर्ष में उसके अभी तक 11 सैन्य अधिकारी मारे गये हैं और 78 से ज्यादा घायल हुए हैं। खुद को जंग में विजेता बताने वाले पाकिस्तान ने आखिरकार यह सच कबूल किया है। पाकिस्तान ने अपने बयान में 11 सैन्य अधिकारियों के मारे जाने की पुष्टि की है। पाकिस्तान की सरकारी मीडिया के मुताबिक “भारत के हमलों खिलाफ पाकिस्तान की रक्षा करते हुए कम से कम 11 सैनिक मारे गए हैं, जबकि 78 घायल हो गए। इसके अलावा, भारतीय आक्रमण में सात महिलाओं और 15 बच्चों सहित 40 नागरिक मारे गए और 121 अन्य घायल हो गए।” पाकिस्तान ने माना है कि भारत के हमले में उसकी थल सेना के 6 जवान और एयरफोर्स के 5 जवान मारे गये हैं।

पाकिस्तान के ये सैनिक मारे गए

पीटीवी की तरफ से जारी किए गये एक बयान के मुताबिक पाकिस्तानी सेना के जो जवान मारे गये हैं, उनमें नायक अब्दुल रहमान, लांस नायक दिलावर खान, लांस नायक इकरामुल्लाह, नायक वकार खालिद, सिपाही मुहम्मद अदील अकबर और सिपाही निसार शामिल हैं। वहीं पाकिस्तानी वायु सेना के मारे गये जवानों में स्क्वाड्रन लीडर उस्मान यूसुफ, मुख्य तकनीशियन औरंगजेब, सीनियर तकनीशियन नजीब, कॉर्पोरल तकनीशियन फारूक और वरिष्ठ तकनीशियन मुबाशिर शामिल हैं।

पाकिस्तानी सेना ने अपने बयान में क्या कहा ?

पाकिस्तान सेना के बयान में कहा गया है कि, “शहीदों का उनका महान बलिदान साहस, समर्पण और अटूट देशभक्ति का एक स्थायी प्रतीक है, जो राष्ट्र की स्मृति में हमेशा के लिए अंकित हो गया है।” आपको बता दें कि भारत सैन्य अधिकारियों ने जब ऑपरेशन सिंदूर को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस किया था तो उन्होंने 30-35 लोगों के मारे जाने की बात कही थी और पाकिस्तान ने अब इसे धीरे-धीरे कबूलना शुरू कर दिया है। भारत का मानना है कि ऑपरेशन सिंदूर में पाकिस्तान में 100 से ज्यादा आतंकवादी मारे गये हैं।

हिन्दू पर्यटकों की धर्म पूछकर की गई थी निर्मम हत्या

आपको बता दें कि जम्मू कश्मीर के पर्यटन स्थल पहलगाम में पाकिस्तान से आये हुए आतंकियों ने लोकल आतंकियों की मदद से 26 हिन्दू पर्यटकों की निर्मम हत्या कर दी थी। आतंकियों ने हत्या को अंजाम देने से पहले उनसे कलमा पढ़ने के लिए कहा था जिसे न पढ़ने के बाद उन्हें गोली मार दी गई। इस हमले के बाद भारत ने 7 मई की रात पाकिस्तान में आतंकवादियों के ठिकानों को निशाना बनाया। जिसके बाद आतंकवादियों का साथ देते हुए पाकिस्तान की सेना ने भारत के सैन्य ठिकानों पर हमले शुरू कर दिए, जिसके बाद भारत ने तबाही फैलाते हुए पूरे पाकिस्तान में पाकिस्तानी वायुसेना के एयरबेस पर हमले किए। पाकिस्तानी एयरफोर्स के कई एयरबेस को भारत ने तबाह कर दिया है। डॉन के मुताबिक पाकिस्तान की सेना ने अभी तक कबूल किया है कि उसके ’11 सैनिक मारे गये हैं और 78 घायल हुए हैं।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!