Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने ग्रुप स्टेज में आज संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के खिलाफ होने वाले अपने मैच को न खेलने और टूर्नामेंट को बॉयकॉट करने का फैसला किया है। यह निर्णय भारत के खिलाफ हुए “हैंडशेक विवाद” के बाद लिया गया है। खबरों के अनुसार, PCB ने टीम को होटल में ही रुकने का आदेश दिया है। ज़ियो न्यूज समेत कई मीडिया आउटलेट्स ने इस फैसले की जानकारी दी है।
इसके बाद PCB ने मैच रेफरी एंडी पाइक्रॉफ्ट पर आरोप लगाया कि उन्होंने इस विवाद में भारत का पक्ष लिया है। PCB ने ICC से यह मांग की कि पाइक्रॉफ्ट को UAE के खिलाफ होने वाले अपने अगली मैच से हटा दिया जाए। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि अगर पाइक्रॉफ्ट को नहीं हटाया गया तो पाकिस्तान एशिया कप से हट जाएगा।

ICC ने प्रारंभिक तौर पर PCB की मांग को अस्वीकार कर दिया, लेकिन बाद में कुछ मध्यपंथी हल निकाला गया: पाइक्रॉफ्ट अब उन मैचों में नहीं रहेगा जिनमें पाकिस्तान हिस्सा लेगा, और UAE मैच के लिए रिची रिचर्डसन को रेफरी नियुक्त किया गया है।
पाकिस्तान ने UAE के खिलाफ ग्रुप मैच के लिए स्टेडियम नहीं जाने का निर्णय किया है। टीम को होटल में ही रहने का निर्देश दिया गया है, और खिलाड़ी अपने कमरे से बाहर नहीं निकलने की सलाह पर हैं।
गौरतलब है कि अगर पाकिस्तान आज का मैच खेलने नहीं आता है तो संयुक्त अरब अमीरात यानी UAE को पूरे 2 पॉइंट दे दिए जाएंगे। इस फैसले के चलते UAE को संभवतः यह मैच “वॉकओवर” मिल सकता है, जिससे UAE सुपर-4 में जगह बना सकती है। PCB के अध्यक्ष मोहसीन नकवी जल्द ही इस मुद्दे पर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करने वाले हैं।

