आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप में महामुकाबले के लिए टीम इंडिया तैयार है. टीम इंडिया अपने अभियान की शुरुआत चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान के साथ कल करेगी. इससे पहले आज भारत के खिलाफ पाकिस्तान ने अपनी टीम का एलान कर दिया है. 12 खिलाड़ियों वाली इस टीम के कप्तान बाबर आजम हैं. जानिए कौन-कौन खिलाड़ी शामिल हैं.
भारत के खिलाफ कैसी है पाकिस्तान की क्रिकेट टीम?
- बाबर आजम (कप्तान)
- आसिफ अली
- फकर जमान
- हैदर अली
- मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर)
- इमाद वसीम
- मोहम्मद हफीज
- शादाब खान
- शोएब मलिक
- हरीश राउफ
- हसन अली
- शाहीन शाह अफरीदी
कल है भारत-पाकिस्तान के बीच महामुकाबला
24 अक्टूबर दिन रविवार को भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला बेहद ही रोमांचक होने वाला है. टीम इंडिया के फैंस तो इस घड़ी का इंतजार कर ही रहे हैं साथ ही दुनिया भर के खिलाड़ियों की भी इस मैच पर नजर है. दुबई सहित और अन्य जगहों पर कई लोगों के लिए रविवार का मुकाबला किसी उत्सव से कम नहीं है. टीम इंडिया की पूरी कोशिश होगी कि वो चिर प्रतिद्वंदी के साथ मैच में अपने पुराने जीत के रिकॉर्ड को बरकरार रखे.
दुबई स्पोर्ट्स सिटी (डीएससी) के एक अधिकारी ने टी20 विश्व कप के आयोजन में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद की मदद करते हुए इस अफवाह को खारिज कर दिया कि वह रविवार के खेल के लिए टिकट के अनुरोधों को पूरा करने के लिए संघर्ष कर रहा है. डीएससी के अधिकारी अत्यधिक उत्साहित हैं. हाल ही में दुबई और संयुक्त अरब अमीरात विश्व खेल का केंद्र बन गए हैं. जब इस साल के टी 20 विश्व कप को कोविड महामारी की वजह से स्विच करना पड़ा, तो यूएई एक प्रतिस्थापन के रूप में एक विकल्प बन गया. इस वर्ष संयुक्त अरब अमीरात के गठन की 50वीं वर्षगांठ है और टी20 विश्व कप एक वैश्विक खेल आयोजन है जिससे माहौल और उत्सव पूर्ण रहेगा.
\