India-Pakistan conflict: पहलगाम में आतंकी हमले के बाद पीएम मोदी एक्शन में हैं। दिल्ली में वह लगातार बैठकें कर रहे हैं। मंगलवार को तीनों सेनाओं के प्रमुखों के साथ बैठक की तो आज बुधवार को CCS और CCPA की बैठक की अध्यक्षता की। वह 3 घंटे में कुल 5 बैठकें कर चुके हैं। धड़ाधड़ बैठकों से उम्मीद जताई जा रही है कि पाकिस्तान और आतंक पर हमले को लेकर पीएम मोदी आज बड़ा फैसला ले सकते हैं।
इधर पीएम मोदी के एक्शन ने पाकिस्तान की नींद उड़ा दी है। बुधवार को पाकिस्तानी सेना ने इंटरनेशनल बॉर्डर पर कई पोस्ट खाली कर दी हैं। पाकिस्तानी सेना ने इन पोस्ट से झंडे भी हटा लिए हैं। कठुआ के पर्गवाल इलाके में ये पोस्ट खाली की गई हैं।
वहीं भारत के एक्शन से पाकिस्तान पूरी तरह से डरा हुआ है। इस बीच पाकिस्तान ने एक नया नोटम जारी किया है, जिसमें बताया गया है कि लाहौर और इस्लामाबाद के बीच एयर ट्रैफिक रूट पहले की तरह प्रतिबंधित रहने की संभावना है, क्योंकि पाकिस्तानी एयरफोर्स यहां सैन्य अभ्यास कर रहा है।
पाकिस्तानी सेना LoC पर लगातार सीजफायर वॉयलेशन कर रही है। पाकिस्तानी सेना ने बुधवार को पहली बार इंटरनेशनल बॉर्डर पर भी सीजफायर तोड़ा। जिसका भारतीय सेना ने तुरंत जवाब दिया।
भारत ने पहलगाम हमले को 26/11 के बाद का सबसे बड़ा आतंकी हमला बताया
संयुक्त राष्ट्र में भारत ने पहलगाम हमले को 26/11 के बाद का सबसे बड़ा आतंकी हमला बताया। भारत की डिप्टी परमानेंट रिप्रेजेंटेटिव योजना पटेल ने कहा, पहलगाम का आतंकी हमला नागरिकों पर सबसे बड़ा हमला है। भारत दशकों से सीमा पार आतंकवाद का शिकार रहा है और हमें इसके पीड़ितों की पीड़ा का गहरा एहसास है।
धड़ाम से गिरा पाकिस्तान का शेयर बाजार
तनाव के बीच पाकिस्तान का शेयर बाजार धड़ाम से गिरा। आज पाकिस्तान का शेयर बाजार में 3,790 पॉइंट्स की गिरावट दर्ज की गई.
22 भारतीय दूतावास कर्मचारी देश लौटे
भारतीय राजनयिकों ने पाकिस्तान छोड़ दिया है। अटारी-वाघा बॉर्डर से बुधवार को 22 दूतावास कर्मचारी भारत लौट आए हैं।
पाकिस्तानी एडवाइजर ने छोड़ा भारत
पाकिस्तानी एडवाइजर ने अपने सपोर्ट स्टाफ के साथ देश छोड़ दिया है। उन्हें भारत छोड़ने के लिए एक सप्ताह का समय दिया गया था. सूत्रों ने पुष्टि की है कि वे भारत छोड़कर चले गए हैं।
आलोक जोशी राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार बोर्ड के नये चेयरमैन बने
पहलगाम आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान के चल रहे तनाव के बीच मोदी सरकार ने राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार बोर्ड (NSAB) में व्यापक बदलाव किया है। पीएम मोदी ने पूर्व रॉ चीफ आलोक जोशी को राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार बोर्ड (National Security Advisory Board) का नया चेयरमैन बनाया है। यह नियुक्ति भारत की राष्ट्रीय सुरक्षा को और मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है। राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार बोर्ड अब सात सदस्यों का होगा, जिसमें विभिन्न क्षेत्रों के विशेषज्ञ शामिल हैं। बोर्ड में तीन सैन्य पृष्ठभूमि के सेवानिवृत्त अधिकारी, दो भारतीय पुलिस सेवा (IPS) के सेवानिवृत्त अधिकारी और एक भारतीय विदेश सेवा (IFS) का सेवानिवृत्त अधिकारी शामिल हैं। यह संरचना रक्षा, खुफिया जानकारी और कूटनीति के क्षेत्रों में संतुलित दृष्टिकोण सुनिश्चित करेगी।