अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक मुकेश सिंह ने कहा, “जिला कठुआ के थाना राजबाग के तल्ली हरिया चक क्षेत्र में देखी गई ड्रोन गतिविधि के आधार पर हर सुबह पुलिस की तलाशी दल नियमित रूप से सामान्य क्षेत्र में भेजा जा रहा था। आज सुबह खोज दल ने सीमा की ओर से एक ड्रोन को आते देखा और उन्होंने उस पर गोलीबारी की।”
उन्होंने आगे कहा, “ड्रोन को मार गिराया गया। इसके साथ एक पेलोड अटैचमेंट है। सात चुंबकीय बम और सात यूबीजीएल (अंडर बैरल ग्रेनेड लॉन्चर) ग्रेनेड जब्त किए गए हैं।”
गौरतलब है कि हरिया चक इलाके से पाकिस्तानी आतंकियों की घुसपैठ काफी ज्यादा रही है।
अग्निपरीक्षा होगी अमरनाथ यात्रा
आगामी 30 जून से अमरनाथ यात्रा शुरू होने वाली है। जम्मू-कश्मीर में आतंकवादी हमलों में वृद्धि की घटनाओं के बीच सरकार के लिए यह अग्निपरीक्षा से कम नहीं है। अमरनाथ यात्रा भारत के प्रतिष्ठित हिन्दू तीर्थों में से एक है। यात्रा कोरोना के चलते दो साल के अंतराल के बाद इस साल शुरू होने जा रही है। कोरोना महामारी के चलते अमरनाथ यात्रा 2020 और 2021 में नहीं हो पाई थी।