पठानकोट में भारत-पाक सीमा पर पाकिस्तानी ड्रोन की मूवमेंट देखी गई. रात तकरीबन 1 बजे बमियाल बॉर्डर की डिंडा पोस्ट पर यह मूवमेंट देखी गई. बीएसएफ के जवानों ने तुरंत ड्रोन पर कई राउंड फायरिंग की. बताया जा रहा है कि ड्रोन भारतीय सीमा में घुसपैठ की कोशिश कर रहा था. इस पर बीएसएफ जवानों की ओर से फायरिंग कर दी गई. इसके बाद ड्रोन पाकिस्तान की सीमा की ओर चला गया. फिलहाल बॉर्डर से सटे इलाके में पंजाब पुलिस और बीएसएफ का सर्च ऑपरेशन जारी है. यह पहली बार नहीं जब पाकिस्तान ने इस तरह की नापाक हरकत की हो. इससे पहले भी पाकिस्तान ने इस तरह की घटना को अंजाम दिया है लेकिन हमारे सुरक्षा जवानों ने उसकी नापाक हरकत को नाकाम कर दिया. इससे पहले भी गुरदासपुर और पठानकोट में पाकिस्तानी ड्रोन देखे गए थे. बीएसएफ ने फायरिंग कर उन्हें भगाया. गुरदासपुर सेक्टर में भारतीय सीमा में घुस रहे पाक ड्रोन पर बीएसएफ जवानों ने फायरिंग कर लौटने पर मजबूर कर दिया