अमृतसर से पाकिस्तानी जासूस गिरफ्तार, ये जानकारी कर रहा था लीक…

अमृतसर. जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारतीय सेना पूरी तरह से एक्शन मोड में आ गई है. पहले देश में मौजूद पाकिस्तानी नागरिकों को वापस भेजा गया और अब देश में सक्रिय जासूसों की धरपकड़ शुरू हो गई है. राजस्थान के बाद अब पंजाब में सेना को बड़ी सफलता मिली है. अमृतसर पुलिस ने सेना के निर्देश पर दो पाकिस्तानी जासूसों को गिरफ्तार किया है.

गांव बलड़वाल के दो युवक गिरफ्तार

अजनाला पुलिस ने पाकिस्तान को गोपनीय जानकारी देने के आरोप में दो जासूस—फलकशेर मसीह (पिता: जिंदर मसीह) और सूरज मसीह (पिता: जग्गा मसीह), दोनों निवासी गांव बलड़वाल—को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है.

एयरबेस और आर्मी कैंट की तस्वीरें भेजीं पाकिस्तान

शुरुआती जांच में सामने आया है कि गिरफ्तार किए गए जासूस अमृतसर आर्मी कैंट और एयरबेस से संबंधित संवेदनशील जानकारी और तस्वीरें पाकिस्तान भेज रहे थे. इसके अलावा, उनके पाकिस्तानी एजेंसियों से कई बार संपर्क में रहने के भी सबूत मिले हैं. सेना ने अब अपनी कार्रवाई और तेज कर दी है और आरोपियों से विस्तृत जानकारी जुटाने का प्रयास किया जा रहा है.

राजस्थान में भी पकड़ा गया था पाकिस्तानी जासूस

एक दिन पहले ही राजस्थान में भी एक पाकिस्तानी जासूस गिरफ्तार हुआ था. पुलिस की खुफिया इकाई ने 40 वर्षीय पठान खान को जैसलमेर के जीरो आरडी, मोहनगढ़ क्षेत्र से पकड़ा था. वह लंबे समय से पाकिस्तानी एजेंसियों को भारतीय सेना की गतिविधियों से जुड़ी तस्वीरें और वीडियो भेज रहा था.

पाकिस्तानी रेंजर से भी पूछताछ जारी

इसके अलावा, भारतीय सेना ने एक पाकिस्तानी रेंजर को भी हिरासत में लिया है, जिससे पूछताछ जारी है. सेना और पुलिस की सख्त कार्रवाई देश की सुरक्षा को खतरे में डालने वाले तत्वों पर शिकंजा कसने की कोशिश है.

error: Content is protected !!