लॉरेंस बिश्नोई गैंग के खिलाफ ‘पैन इंडिया’ कार्रवाई, 7 शूटर्स गिरफ्तार….

Lawrence Bishnoi: दिल्ली पुलिस (Delhi Police) की स्पेशल सेल ने गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई गैंग के खिलाफ पंजाब (Punjab) समेत कई राज्यों में ताबड़तोड़ कार्रवाई की है। बिश्नोई गैंग के खिलाफ ‘पैन इंडिया’ कार्रवाई में दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल के हाथ बड़ी कामयाबी लगी है। पंजाब समेत अन्य राज्यों से गैंग के 7 शूटर्स गिरफ्तार हुए हैं। पुलिस ने शूटर्स के पास से हथियार भी बरामद किए हैं।

बता दें कि गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई महाराष्ट्र के एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद फिर से सुर्खियों में है। लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने काले हिरण मारने के आरोपी और बॉलीवुड के फेमस एक्टर सलमान खान को भी मारने की कई बार धमकी दे चुका है। यहां तक की सलमान खान के घर पर गोलीबारी और कई बार उनकी रेकी करवा चुका है।

इससे पहले लॉरेंस बिश्नोई गैंग पर नेशनल इंवेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) ने भी शिकंजा कसा है। एनआईए ने लॉरेंस के भाई अनमोल बिश्नोई पर 10 लाख रुपए का इनाम घोषित किया है। अनमोल बिश्नोई उर्फ ​​भानु कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का भाई है। वह सिंगर-राजनेता सिद्धू मूसेवाला की हत्या में भी आरोपी है।

साल 2023 में जांच एजेंसी ने उसके खिलाफ चार्जशीट दाखिल की थी। रिपोर्ट के मुताबिक वह फर्जी पासपोर्ट पर भारत से भाग गया था। अनमोल बिश्नोई कथित तौर पर अपने ठिकाने बदलता रहता है और पिछले साल उसे केन्या और इस साल कनाडा में देखा गया था। जानकारी में मुताबिक अनमोल बिश्नोई पर 18 आपराधिक मामले दर्ज हैं. वह जोधपुर जेल में सजा काट चुका है. अनमोल को 7 अक्टूबर 2021 को जमानत पर रिहा किया गया था।

करणी सेना के अध्यक्ष ने रखा है इनाम
बता दें कि 22 अक्टूबर 2024 को क्षत्रिय करणी सेना के अध्यक्ष राज शेखावत ने सोशल मीडिया पर कहा था कि लॉरेंस बिश्नोई का एनकाउंटर करने वाले पुलिसकर्मी को 1,11,11,111 रुपये दिए जाएंगे। हमारे अनमोल रत्न और धरोहर अमर शहीद सुखदेव सिंह गोगामेड़ी के हत्यारे लॉरेंस बिश्नोई का एनकाउंटर करने वाले पुलिसकर्मी को क्षत्रिय करणी सेना यह राशि देगी। इतना ही नहीं उस बहादुर पुलिसकर्मी के परिवार की सुरक्षा और संपूर्ण व्यवस्थाओं का दायित्व भी हमारा ही रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!