पनीर का पकोड़ा बनेगा क्रिस्पी, फॉलो करें ये आसान टिप्स एंड ट्रिक्स…

मौसम अच्छा हो और पकौड़े ना बनाए जाए..ऐसा हो ही नहीं सकता। गर्मी हो….सर्दी हो..बरसात हो… स्नैक्स में कुछ खाने का मन हो….चाय के साथ पकोड़े का कॉम्बिनेशन जरूर ट्राई किया जाता है। इस व्यंजन की यही खास बात है कि ये पूरी तरह से देसी है और हमारे प्राचीन इतिहास का हिस्सा भी रहे हैं। आप वेज से लेकर नॉन वेज पकौड़े, किसी भी वक्त ट्राई कर सकते हैं।

मगर हम तो आपसे कहेंगे कि पनीर के पकोड़े बनाकर खाएं, यकीनन चाय का मजा दोगुना बढ़ जाएगा। पर अगर आप घर पर पनीर के क्रिस्पी पकोड़े बनाने की कोशिश कर रहे हैं, तो यह लेख आपके लिए मददगार साबित हो सकता है, क्योंकि हम आपको देसी हैक्स बता रहे हैं जिनकी मदद से पकोड़े को मजेदार बनाया जा सकता है।

चावल का आटा आएगा काम

What is paneer pakora made of

पनीर के क्रिस्पी पकोड़े बनाने के लिए जरूरी है कि आप मिश्रण में चावल का आटा डालें। चावल का आटा डालने से पकोड़े बहुत की कुरकुरे बनते हैं। ऐसे में अगर आप  बेसन का इस्तेमाल  करते हैं, तो इसमें थोड़ा चावल का आटा भी डाल दें। अगर आप 1 कप बेसन ले रहे हैं, तो कोशिश करें कि आधा कप चावल का आटा डाल दें।

पानी का कम इस्तेमाल करें और बैटर थोड़ा गाढ़ा रखें। ऐसे में बैटर में बेसन के साथ में थोड़ा-सा चावल का आटा मिला लें। इसके बाद बैटर को अच्छे से मिलाएं। अब इस बैटर में पकोड़ों को डिप करके तल लें। देखिएगा एकदम बाजार जैसे पकोड़े क्रिस्पी हो जाएंगे।

बैटर में मिलाएं सूजी

पकोड़े के बैटर में आप चाहें तो सूजी भी मिक्स कर सकते हैं। जब बैटर अच्छी तरह मिल जाए, तो उसके बाद बैटर बनाने से पहले एक कप में सूजी, मैदा, और थोड़ा से बेसन का घोल तैयार करें और उसे बैटर में मिक्स कर दें।

आप चाहें तो बैटर की मात्रा को ध्यान में रखते हुए भी घोल तैयार कर सकते हैं। इसके बाद जब आप पनीर के पकोड़े बनाएंगी, तो बिल्कुल क्रिस्पी और क्रंची बनकर तैयार होंगे। आपको इससे यकीनन फायदा होगा।

डबल फ्राइंग तकनीक का इस्तेमाल

how paneer pakora made

अपने पनीर के पकोड़े को क्रिस्पी बनाने के लिए  डबल फ्राइंग तकनीक का इस्तेमाल कर सकते हैं।  यह फ्रिटर्स के लिए भी अद्भुत काम करता है। इसके लिए आप सबसे पहले मध्यम आंच पर इन्हें कुक करें। जब वे हल्के सुनहरे हो जाएं, तो उन्हें बाहर निकाल दें। अब आंच को तेज करें और उनके गोल्डन ब्राउन होने तक फ्राई करें।

पकोड़े का फ्लेवर बढ़ाएं

पकोड़े का फ्लेवर बढ़ाना चाहते हैं तो बैटर में चीनी और पानी को घोल मिक्स करें। एक बाउल में 1 चम्मच बेसन और 2 चम्मच चीनी का घोल तैयार करें और बैटर में मिक्स कर दें। आप मात्रा के अनुसार इसे घटा या बढ़ा भी सकते हैं।

वायर रैक का करें इस्तेमाल

तेले हुए व्यंजनों को रखने के लिए पेपर टॉवल या फिर बेकिंग शीट का इस्तेमाल करने की सलाह दी जाती है, ताकि उसमें मौजूद अतिरिक्त ऑयल को आसानी से अब्जार्ब किया जा सके। मगर इस तरह पेपर पर पकौड़े रखने से वह कई बार सॉगी हो जाते हैं।

Are paneer pakora healthy

ऐसे में बेहतर होगा कि आप इन्हें कूलिंग रैक या फिर वायर रैक पर रखें। इससे उनके बीच में से हवा आसानी से निकलेगी और फिर उसमें भाप इकट्ठा नहीं होगी। बस उन्हें एक दूसरे से अलग रखें और मसालेदार डिप के साथ अपने क्रिस्पी पकोड़ों का आनंद लें।

नमक डालकर फ्राई करें पकौड़े

यह टिप आपके बहुत काम आ सकती है। जी हां, शायद ही आपने इस टिप को पहले सुना होगा। इसे अपनाने के लिए सबसे पहले हमें कड़ाही में तेल गर्म करना है। जब तेल गर्म होने लगे तो थोड़ा-सा नमक डालकर तेल को चला लें। ऐसा इसलिए क्योंकि नमक डालने से पकोड़े अपने अंदर कम तेल ऑब्जर्व करेंगे और अंदर से अच्छी तरह से फ्राई भी हो जाएंगे।

error: Content is protected !!