Paris Paralympics 2024 Day 9: पेरिस पैरालंपिक 2024 में भारतीय एथलीट्स शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. गेम्स का समापन 8 सितंबर को होने वाला है. भारत ने अब तक 25 मेडल जीत लिए हैं. 8वें दिन एक ही पदक आया है. हालांकि आज यानी 9वें दिन एक बार फिर मेडल की बारिश होने की उम्मीद है. भारत के ज्यादातर एथलीट आज एथलेटिक्स में दम दिखाने मैदान में उतरेंगे. इसके अलावा कैनो और पावर लिफ्टिंग में भी खिलाड़ी एक्शन में होंगे.
6 सितंबर यानी शुक्रवार को स्प्रिंटर सिमरन शर्मा 200 मीटर इवेंट के राउंड 1 में हिस्सा लेंगी. 8वें दिन वो 100 मीटर में मेडल जीतने से चूक गई थीं. इसके अलावा भाला फेंक में दीपेश कुमार F54 फाइनल में जलवा दिखाने उतरेंगे. आज के दिन की शुरुआत पैरा कैनो में पुरुषों की KL1 200M हीट्स से शुरू होगी, इसमें यश कुमार हिस्सा ले रहे हैं.
Paris Paralympics 2024 में 6 सितंबर को भारत का शेड्यूल
पैरा कैनो:- यश कुमार, पुरुष KL1 200M हीट्स- 1:30 PM
पैरा एथलेटिक्स- सिमरन, महिला 200M T12 राउंड 1- 1:38 PM
पैरा कैनो- प्राची यादव , महिला VL2 200M हीट्स- 1:50 PM
पैरा एथलेटिक्स- दीपेश कुमार, पुरुष जेवलिन थ्रो F54 फाइनल- 2:07 PM
पैरा एथलेटिक्स- दिलीप गावित, पुरुष 400M T45, T46, T47 राउंड 1- 2:50 PM
पैरा कैनो- पूजा ओझा – महिला KL1 200M हीट्स- 2:55 PM
पैरा एथलेटिक्स- प्रवीण कुमार, पुरुष हाई जंप T44, T62, T64 फाइनल- 3:21 PM
पैरा पावरलिफ्टिंग- कस्तूरी राजमणि, महिला 67 किलोग्राम तक फाइनल- 8:30 PM
पैरा एथलेटिक्स- भावनाबेन चौधरी, महिला जेवलिन थ्रो F46 फाइनल- 10:30 PM
पैरा एथलेटिक्स- सोमन राणा और होकाटो सेमा- पुरुष शॉट पुट F56, F57 फाइनल- 10:34 PM