Parliament Winter Session : लोकसभा-राज्यसभा की कार्यवाही शुरू, राज्यसभा के नये सभापति सीपी राधाकृष्णन के आसन ग्रहण पीएम मोदी ने दी बधाई

Parliament Winter Session Live: संसद का शीतकालीन सत्र-2025 आज (एक दिसंबर) से शुरू हो गया है। लोकसभा, राज्यसभा की कार्यवाही जारी है। राज्यसभा में नये सभापति सीपी राधाकृष्णन (CP Radhakrishnan) के आसन ग्रहण पीएम मोदी ने बधाई दी। राज्यसभा में पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने कहा कि शीतकालीन सत्र का आज शुभारंभ हो रहा है और आपका स्वागत करना सदन के हम सभी सदस्यों के लिए आपका स्वागत करना गर्व का विषय है. आपका मार्गदर्शन हम सबके लिए गर्व का विषय है। सदन के सभी सदस्यों की ओर से आपको बहुत बधाई देता हूं, शुभकामनाएं देता हूं। आपकी गरिमा की भी चिंता करेंगे। हम सभी सांसद मर्यादा रखेंगे।

पीएम ने कहा, सभापतिजी (सभापति सीपी राधाकृष्णन) देश के बहुत कम लोगों को ऐसा अवसर मिलता है। आप कई राज्यों के राज्यपाल रहे। झारखंड में आदिवासी समाज के बीच जिस तरह से आपने अपना नाता बनाया, जिस तरह से छोटे गावों का दौरा करते, वहां के CM बहुत गर्व के सात मुझसे मिलकर इसका जिक्र करते थे। हेलिकॉप्टर हो न हो, आप चले जाते थे। मैंने आपको कार्यकर्ता के रूप में, एक सहयोगी, एक सांसद, अलग-अलग पदों पर देखा है। मैंने देखा है कि लोगों प्रोटोकॉल के नीचे दब जाते हैं लेकिन आपका प्रोटोकॉल से कोई नाता ही नहीं रहा है।

धर्मेंद्र, श्रीप्रकाश जायसवाल के निधन पर लोकसभा में दो मिनट का मौन

वहीं लोकसभा की कार्यवाही शुरू होने के बाद लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला (Om Birla) ने सबसे पहले धर्मेंद्र, श्रीप्रकाश जायसवाल के निधन की सूचना दी।  बिरला ने राजस्थान के बीकानेर से 14वीं लोकसभा के सदस्य रहे धर्मेद्र के साथ ही पूर्व केंद्रीय मंत्री श्रीप्रकाश जायसवाल और तीन अन्य पूर्व सदस्यों के निधन की सूचना दी। स्पीकर ने सदन की ओर से पूर्व सदस्यों के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया और सदन में मौन भी रखा गया।

राज्यसभा में आसन पर पहली बैठे नये उप राष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन

राज्यसभा में सभापति के आसन पर नव निर्वाचित उप राष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन पहली बार बैठे हैं। सीपी राधाकृष्णन के उपराष्ट्रपति निर्वाचित होने के बाद संसद का यह पहला सत्र है। सीपी राधाकृष्णन का बतौर राज्यसभा सभापति यह पहला दिन भी है। इस मौके पर पीएम मोदी सदन में मौजूद रहें।

error: Content is protected !!