पाकिस्तान को एक्सपोज करने के लिए रवाना हुआ संसदीय प्रतिनिधिमंडल, इन देशों से करेगा शुरुआत

All Party Delegation: जदयू सांसद संजय कुमार झा की अगुवाई में सर्वदलीय सांसद प्रतिनिधिमंडल जापान, दक्षिण कोरिया, इंडोनेशिया, मलेशिया और सिंगापुर की यात्रा पर रवाना हुआ.

प्रतिनिधिमंडल ऑपरेशन सिंदूर और आतंकवाद के खिलाफ भारत की निरंतर लड़ाई को प्रदर्शित करने के लिए जापान, इंडोनेशिया, मलेशिया, कोरिया गणराज्य और सिंगापुर का दौरा करने वाला है.

प्रतिनिधिमंडल में राजदूत मोहन कुमार, भाजपा सांसद प्रदान बरुआ, TMC सांसद अभिषेक बनर्जी, भाजपा सांसद बृज लाल, भाजपा सांसद अपराजिता सरनागी, JD(U) सांसद संजय कुमार झा, CPI(M) सांसद जॉन ब्रिटास, भाजपा सांसद डॉ. हेमंग जोशी शामिल हैं.

इस यात्रा का मकसद भारत के ऑपरेशन सिंदूर और आतंकवाद विरोधी प्रतिबद्धता को अंतरराष्ट्रीय मंचों पर उजागर करना है. प्रतिनिधिमंडल में भाजपा, तृणमूल, सीपीआई (एम) समेत कई दलों के सांसद शामिल हैं.

JDU सांसद ने कहा- हम रवाना हो रहे हैं और हमारा प्रतिनिधिमंडल जापान, इंडोनेशिया, मलेशिया, दक्षिण कोरिया और सिंगापुर जा रहा है. सबसे बड़ा मुद्दा है कि आतंकवाद पाकिस्तान की स्टेट पॉलिसी है. पूरा स्टेट उसको प्रायोजित करता है. इस बात को हम पूरी दुनिया में जाकर बताएंगे.”

संजय झा ने कहा कि भारत पाकिस्तान के आतंकवाद को विश्व के सामने एक्सपोज़ करेगा और अब भारत आतंकवाद सहन नहीं करेगा. यह यात्रा भारत की विदेश नीति और वैश्विक कूटनीति का अहम हिस्सा है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!