नदी में खुदाई के दौरान निकली परमार कालीन प्रतिमा! भगवान नरसिंह की बताई जा रही मूर्ति

इतिहास के अनुसार, जिस पत्थर से यह प्रतिमा बनी है, वह इस क्षेत्र का नहीं है। प्रतिमा को दूसरे गांव से लाया गया होगा। इस नदी से पहले भी कुछ प्रतिमा मिल चुकी है। उन्हें यही के मंदिरों में स्थापित किया गया है। बार-बार प्रतिमा मिलने से अंदाजा लगाया जा सकता है कि इस क्षेत्र में पुराना मंदिर हो सकता है। इस क्षेत्र में गहन पुरातत्व शोध करने की आवश्यकता है। जिससे पता चल सकेगा कि और कितनी प्रतिमाएं जमीन की गहराई में है।

error: Content is protected !!