उदयपुर. लेकसिटी उदयपुर से बड़ी खबर सामने आई है. यहां एयर इंडिया की फ्लाइट में एक यात्री के मोबाइल में ब्लास्ट हो गया. इससे हड़कंप मच गया. फ्लाइट की तत्काल इमरजेंसी लैंडिंग करवाई गई. जानकारी के अनुसार मोबाइल में ब्लास्ट की यह घटना एयर इंडिया की फ्लाइट 470 में हुई बताई जा रही है. इसने उदयपुर से दिल्ली के लिए उड़ान भरी थी. सूत्रों के मुताबिक उड़ान भरने के कुछ देर बाद ही एक पैसेंजर की मोबाइल बैटरी में अचानक ब्लास्ट हो गया.
यात्री के मोबाइल में ब्लास्ट होने से यात्री घबरा गए. उसके बाद फ्लाइट की फिर उदयपुर एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई. उसके बाद 3 से 4 पैसेंजर फ्लाइट से बाहर निकले. बताया जा रहा है कि उन यात्रियों ने फ्लाइट में उड़ान भरने से मना कर दिया. लेकिन बाद में तकनीकी चेकअप करने के बाद फिर फ्लाइट को दिल्ली के लिए रवाना कर दिया गया.