राजनांदगांव। दपूमरे के बिलासपुर संभाग अंतर्गत बिलासपुर, रायपुर व नागपुर रेल मंडल के यात्रियों की परेशानी कई ट्रेन का परिचालन रद्द होने से बढ़ गई हैं। इस आशय की खबर पहुना में बीते दिनों छपने के बाद लोकल ट्रेन भले ही चालू नहीं की जा सकी है, पर 3 एक्सप्रेस ट्रेनों का परिचालन फिर से शुरू किये जाने से यात्रियों को कुछ राहत अवश्य मिली है।
ज्ञातव्य है कि अप-डाऊन करके 22 ट्रेनों का परिचालन विगत 24 अप्रैल से 23 मई तक के लिये रेल मंत्रालय द्वारा रेलवे की अधोसंरचना के विकास की बात कहकर रद्द कर दिया गया था। उन ट्रेनों में 11 अप और 11 डाऊन दिशा की गाड़ियां थीं। उनमें राजनांदगांव स्टॉपेज की ट्रेनों मंे छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस, रायपुर-सिकंदराबाद, भगत की कोठी, बीकानेर, समता एक्सप्रेस, लोकल में जेडी और रायपुर-डोंगरगढ शामिल थीं। जिन टेªनों का यहां स्टॉपेज नहीं होता, लेकिन यहां से अवश्य गुजरतीं हैं उनमें एलटीटी विशाखापट्टनम, एलटीटी हटिया, एलटीटी पुरी, और एलटीटी भुवनेश्वर सम्मिलित हैं। अब पता चला है कि छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस (अमृतसर-बिलासपुर), समता एक्सप्रेस (विशाखापट्टनम-दिल्ली) और रायपुर-सिकंदराबाद अप और डाऊन दिशा को फिर से चालू कर दिया गया है, ताकि यात्रियों की परेशानी कुछ कम हो सके। दूसरी बात यह कि नई लोकल ट्रेन निपनिया-रायपुर जो शुरू हुई थी वह मई के शुरूवाती 4 दिन ही चल पायीं थीं वह पांचवे दिन से बंद हो गईं है। इस प्रकार लोकल ट्रेनों का परिचालन दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में बिलासपुर रेल जोन के अंतर्गत शुरू किये जाने की नितांत आवश्यकता है, ताकि कम दूरी की यात्रा करने वाले एवं गरीब-मध्यम तबके के यात्रियों को सुविधा हो सके।
‘‘लोकल ट्रेन की में निपनिया-रायपुर शुरू की गई थी वह 1, 2, 3 व 4 तारीख को ही चल पाई। 5 तारीख से बंद है। एक्सप्रेस ट्रेनों में छत्तीसगढ़, समता व रायपुर-सिकंदराबाद को चालू किया गया है।’’
आरके बर्मन
प्रबंधक,
राजनांदगांव रेलवे स्टेशन